scriptCM योगी के भेजे नए डीएम ने ली पहली बैठक, ऐसा रहा अधिकारियों का बर्ताव | Newly Appointed DM Meeting with Officers in Chandauli | Patrika News
चंदौली

CM योगी के भेजे नए डीएम ने ली पहली बैठक, ऐसा रहा अधिकारियों का बर्ताव

चंदौली के नए जिलाधिकारी ने ज्वाइन करने के बाद अधिकारियों संग ली पहली बैठक।

चंदौलीMar 25, 2018 / 06:43 pm

रफतउद्दीन फरीद

DM Meeting

डीएम की बैठक

चंदौली. नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं खुले में शौच मुक्त गांवों में बन रहे शौचालयों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा। सामूहिक विवाह लक्ष्य सापेक्ष पूर्ण न होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों व अधिशासी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि सामूहिक विवाह 31मार्च 2018 तक शत प्रतिशत पूर्ण न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टी जारी करने की हिदायत दी। इस दौरान अधिकारी काफी सहमे-सहमे रहे।

उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। साथ ही खुले में शौच मुक्त गांवों में बन रहे शौचालय की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों व सहायक अभियंता को एक-एक न्याय पंचायत गोद दिया जाए जिससे कि गांवो को जल्द से जल्द खुले में शौच मुक्त किया जा सके। कहा कि जिस अधिकारी द्वारा गोद लिए गये न्याय पंचायत में समय शत प्रतिशत शौचालय पूर्ण न होने सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के खाते पैसा भेज दिया गया और उनके द्वारा 15 अप्रैल 2018 तक शौचालय पूर्ण न होने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिया। बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी अपर जिला अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
by Santosh Kumar

Home / Chandauli / CM योगी के भेजे नए डीएम ने ली पहली बैठक, ऐसा रहा अधिकारियों का बर्ताव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो