script18 दिनों तक निरस्त रहेंगी ये महत्वपूर्ण ट्रेनें, जानें कौन-कौन सी ट्रेनें नहीं चलेंगी | Railway Cancel 16 Trains 18 Days Check List Here | Patrika News
चंदौली

18 दिनों तक निरस्त रहेंगी ये महत्वपूर्ण ट्रेनें, जानें कौन-कौन सी ट्रेनें नहीं चलेंगी

ये ट्रेनें 17 अगस्त से लेकर तीन सितम्बर तक निरस्त रहेंगी। रेलवे इस संबंध में विज्ञप्ति भी जारी कर दी है।

चंदौलीAug 18, 2019 / 08:23 am

रफतउद्दीन फरीद

train

प्रतीकात्मक फोटो

चंदौली. रेलवे ने आठ जोड़ी ट्रेनों को 18 दिनों के लिये निरस्त कर दिया है, जिसके चलते यात्रियों के लिये मुश्किल खड़ी हो गयी है। महत्वपूर्ण रूट की ट्रेनें होने के चलते इस रूट के यात्रियों की मुसीबत बढ़ गयी है। ये ट्रेनें 17 अगस्त से लेकर तीन सितम्बर तक निरस्त रहेंगी। रेलवे इस संबंध में विज्ञप्ति भी जारी कर दी है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय रेल मंडल के पीडडीयू जंक्शन (मुगलसराय) से गया रेल रूट पर सासाराम स्टेशन तक प्रीएनआई और टीआरडी कार्य के चलते आठ जोड़ी ट्रेनों को 17 अगस्त से लेकर तीन सितम्बर तक के लिये निरस्त किया गया है। रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक बरकाकाना से खुलने वाली बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर 22 से 28 अगस्त तक और वाराणसी से खुलने वाली वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर 23 से 29 अगस्त तक निरस्त रहेगी।
आरा और पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) से खुलने वाली 54271 और 54272 आरा-पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-आरा पैसेंजन 24 अगस्त से तीन सितम्बर तक रद्द रहेगी। आरा व सासाराम से खुलने वाली आरा-सासाराम-आरा, पटना और सासाराम से खुलने वाली पटना-सासाराम-पटना पैसेंजर, पटना और सासाराम से खुलने वाली पटना सासाराम पैसेंजर, पटना और भभुआ से खुलने वाली भभुआ इंटरसिटी 24 अगस्त से लेकर तीन सितम्बर तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा रांची-आरा एक्सप्रेस 24 से 31 अगस्त और आसनसोल वाराणसी पैसेंजर 25 से 28 अगस्त तक निरस्त रहेगी।
By Santosh Jaiswal

Home / Chandauli / 18 दिनों तक निरस्त रहेंगी ये महत्वपूर्ण ट्रेनें, जानें कौन-कौन सी ट्रेनें नहीं चलेंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो