scriptयूपी के इस जिले में भी अगले दो दिन तक बंद रहेंगे कक्षा- 8 तक के स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश | School closed for next two days after heavy rain in Up | Patrika News
चंदौली

यूपी के इस जिले में भी अगले दो दिन तक बंद रहेंगे कक्षा- 8 तक के स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश

कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने का आदेश

चंदौलीSep 27, 2019 / 03:07 pm

Akhilesh Tripathi

School band

स्कूल बंद

चंदौली. पूर्वांचल में पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए चंदौली जिलाधिकारी ने अगले दो दिनों तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने 27- 28 सितंबर को कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।

बारिश और बाढ़ ने बढ़ाई परेशानी

बारिश अब लोगों के लिये जानलेवा भी साबित हो रही है। अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में बारिश से कच्चा मकान गिर गया। हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई । गंगा में आई बाढ़ के कारण भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट व घाट पर बाढ़ का पानी अभी भी भरा हुआ है । यहां हजारों की संख्या में लोग पितृबिसर्जन करने पहुंचे हुए हैं।

Home / Chandauli / यूपी के इस जिले में भी अगले दो दिन तक बंद रहेंगे कक्षा- 8 तक के स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो