scriptसपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, वाराणसी से पीएम मोदी और चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय के खिलाफ इन्हें बनाया प्रत्याशी | SP declared Varanasi and chandauli candidate list for Loksabha chunav | Patrika News
चंदौली

सपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, वाराणसी से पीएम मोदी और चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय के खिलाफ इन्हें बनाया प्रत्याशी

इन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सपा ने कई दिनों से जारी सस्पेंस को खत्म कर दिया है।

चंदौलीApr 22, 2019 / 09:38 pm

Akhilesh Tripathi

SP Candidate list

सपा प्रत्याशियों की सूची

चंदौली. लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने सोमवार को प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की । सपा की इस लिस्ट में वाराणसी और चंदौली लोकसभा सीट से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है । सपा ने वाराणसी लोकसभा सीट शालिनी यादव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं चंदौली लोकसभा सीट से सपा ने संजय चौहान को टिकट दिया गया है। इन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सपा ने कई दिनों से जारी सस्पेंस को खत्म कर दिया है।
सपा के प्रत्याशियों की पूरी सूची

मुलायम सिंह यादव- मैनपुरी, धर्मेन्द्र यादव- बदायूं, अक्षय यादव- फिरोजाबाद, कमलेश कठेरिया- इटावा, भाईलाल कोल- रॉबर्ट्सगंज, शब्बीर बाल्मीकि- बहराइच, पूर्वी वर्मा- खीरी, ऊषा वर्मा- हरदोई, डिम्पल यादव- कन्नौज, रामजी लाल सुमन- हाथरस, रामचरित्र निषाद- मिर्जापुर, विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह- गोंडा, तबस्सुम हसन- कैराना, शफीकुर्ररहमान- संभल, लालजी सुमन- हाथरस, श्यामाचरण गुप्ता- बांदा, सुरेन्द्र कुमार उर्फ मुन्नी शर्मा- गाजियाबाद, फूलपूर- पंधारी यादव, इलाहाबाद- राजेंद्र पटेल, आजमगढ़- अखिलेश यादव

Home / Chandauli / सपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, वाराणसी से पीएम मोदी और चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय के खिलाफ इन्हें बनाया प्रत्याशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो