scriptयूपी बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र पांडेय ने चंदौली लोकसभा सीट से फिर किया नामांकन | up bjp chief mahendra nath pandey re nomination on chandauli seat | Patrika News
चंदौली

यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र पांडेय ने चंदौली लोकसभा सीट से फिर किया नामांकन

तीन दिन पहले ही प्रदेशाध्यक्ष ने भरा था पर्चा

चंदौलीApr 26, 2019 / 10:22 pm

Ashish Shukla

up news

यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र पांडेय ने चंदौली लोकसभा सीट से फिर किया नामांकन

चंदौली. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय ने शुक्रवार को एक बार फिर चंदौली लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पहले उन्होने मंगलवार को तीन सेटों पर पर्चा दाखिल किया था। पुन: नामांकन पत्र दाखिल करने की वजह वाराणसी जिले में आने वाली चंदौली लोकसभा सीट की दो विधानसभा सीटों के प्रतिनिधित्व की बात कही जा रही है। बतादें कि चंदौली लोकसभा की अंतर्गत पांच विधानसभा सीटें आती हैं। जिसमें चंदौली जिले की मुगलसराय, सैयदराजा और सकलडीहा है तो वाराणसी जिले की शिवपुर और अजगरा विधानसभा सीटें शामिल हैं। मंगवार को पांडेय के नामांकन में मुगलसराय की विधायिका साधना सिंह सकलडीहा विधायक सुशील सिंह शिवपुर के अनिल राजभर प्रस्तावक बने थे। महेन्द्र नाथ पांडेय को ऐसा लगा कि उन्होने अपने नामांकन में वाराणसी जिले में आने वाली सीटों को कम तरजीह दिया है ऐसे में उन्होने एक अन्य नामांकन पत्र शुक्रवार को दाखिल कर हरहुआ ब्लाक प्रमुख अशोक पटेल को प्रस्तावक बना दिया। कहा कि हमने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया है।

Home / Chandauli / यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र पांडेय ने चंदौली लोकसभा सीट से फिर किया नामांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो