scriptमौसम विभाग का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ के चलते हो सकती है बारिश, ठंड में अभी एक सप्ताह नहीं आएगी कमी | Weather Alert Cold Continue till One Week Rain Forecast | Patrika News
चंदौली

मौसम विभाग का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ के चलते हो सकती है बारिश, ठंड में अभी एक सप्ताह नहीं आएगी कमी

.

चंदौलीFeb 06, 2020 / 11:12 am

रफतउद्दीन फरीद

चंदौली. वसंत ऋतु की दस्तक के बावजूद तापमान में अभी अपेक्षित बदलाव नहीं आया है। पेड़ों की पत्तियां भले ही झड़ रही हों, लेकिन तापमान में बढ़ोत्तरी के लिये अभी एक सपताह और इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अभी एक सप्ताह और ऐसे ही ठंड का समना करना पड़ेगा।
चंदौली के कृषि मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पाण्डेय के मुताबिक हिमालय रिजन में लोप्रेशर एरिया बनने और पश्चिमी विक्षोभ के चलते बार बार बारिश की संभावना बन रही है। इसके चलते तापमान में बढ़ोत्तरी के लिये अभी और इंतजार करना पड़ेगा। उनके मुताबिक अभी करीब एक सप्ताह तक ऐसी ही ठंड पड़ेगी। इस दौरान सामान्य गति से हवाएं भी चलती रहेंगी। इसके बाद तापमान बढ़ने की संभावना है।
उनके मुताबिक फिलहाल इलाके के ऐसे किसान जिन्होंने गेहूं की लेट बोआई की है वो पहला पानी दे दें। इसके बाद खरपतवार से छुटकारे के लिये हर्बीसाइड (खरपतवारनाशी) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Home / Chandauli / मौसम विभाग का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ के चलते हो सकती है बारिश, ठंड में अभी एक सप्ताह नहीं आएगी कमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो