scriptपंजाब में केमिकल ड्रग्स से बचाव के लिए प्राकृृतिक नशे का प्रस्ताव लेकर राजनाथ सिंह से मिले पटियाला के सांसद | MP of Patiala met the Home Minister with the approval of natural drug | Patrika News
चंडीगढ़ पंजाब

पंजाब में केमिकल ड्रग्स से बचाव के लिए प्राकृृतिक नशे का प्रस्ताव लेकर राजनाथ सिंह से मिले पटियाला के सांसद

उल्लेखनीय है कि पंजाब में पिछले मई माह से ड्रग सेवन करने वाले युवाओं की मौत ड्रग डोज से हो रही है। यह सिलसिला लगातार जारी है…

चंडीगढ़ पंजाबJul 19, 2018 / 07:54 pm

Prateek

 डाॅ धर्मवीर गांधी

डाॅ धर्मवीर गांधी

(चंडीगढ): पंजाब के पटियाला से आम आदमी पार्टी के सांसद डाॅ धर्मवीर गांधी प्रदेश में केमिकल ड्रग्स से बचाव के लिए प्राकृृतिक रूप से पैदा होने वाले नशीले पदार्थों की कानूनन बिक्री शुरू किए जाने के पक्ष में हैं। अपनी इस मांग को लेकर डाॅ गांधी ने गुरूवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

 

डाॅ गांधी ने बताया कि उन्होंने गुरूवार को केन्द्रीय गृृहमंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में तुलाकात कर पंजाब में व्याप्त ड्रग की समस्या पर विचार-विमर्श किया और सुझाव दिया कि केमिकल ड्रग से बचने के लिए अफीम की खेती और सरकार द्वारा अधिकृृत दुकानों से अफीम की बिक्री की अनुमति दी जाए। डाॅ गांधी के अनुसार राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि पंजाब सरकार इसके पक्ष में कोई प्रस्ताव भेजती है तो उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि अब गेंद पंजाब सरकार के पाले में है। डाॅ गांधी ने कहा कि हाल में मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि यदि वे केन्द्र सरकार से अफीम की खेती व इसे सरकार अधिकृृत दुकानों से बेचने की अनुमति ले आते हैं तो पंजाब सरकार इस पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि अब जबकि केन्द्र सरकार ने अपना फैसला पंजाब सरकार पर ही छोड दिया है तो मुख्यमंत्री को तुरन्त अपना फैसला करना चाहिए।

 

पंजाब मेें हो रही है ड्रग के कारण मौंते

उल्लेखनीय है कि पंजाब में पिछले मई माह से ड्रग सेवन करने वाले युवाओं की मौत ड्रग डोज से हो रही है। यह सिलसिला लगातार जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि मौतें ड्रग डोज से ही हुई है। संदेह यह किया जा रहा है कि हेरोइन में किसी केमिकल की मिलावट से डोज जानलेवा हो गया है। डाॅ गांधी अरसे से प्राकृतिक नशे को कानून से मुक्त करने की मांग करते आ रहे है। उनकी दलील है कि जिन देशों में एनडीपीएस एक्ट जैसे कानून नहीं हैं वहां नशा करने वाले कम है।

Home / Chandigarh Punjab / पंजाब में केमिकल ड्रग्स से बचाव के लिए प्राकृृतिक नशे का प्रस्ताव लेकर राजनाथ सिंह से मिले पटियाला के सांसद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो