script…कुछ भी कर ले पाकिस्तान, नहीं बनेगा खालिस्तान | Punjab news : Striving for terrorism again. | Patrika News
चंडीगढ़ पंजाब

…कुछ भी कर ले पाकिस्तान, नहीं बनेगा खालिस्तान

Punjab news : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर ( CM AMRINDER SINGH) ने की केन्द्र से मांग। सहरद पार से नापाक हरकतों को रोकने के लिए केन्द्र करे दखल। ड्रोन के जरिए सरहद पार से हथियार और अन्य चीजें भेजना खतरनाक।

चंडीगढ़ पंजाबSep 24, 2019 / 12:39 am

satyendra porwal

...कुछ भी कर ले पाकिस्तान

…कुछ भी कर ले पाकिस्तान

(अमृतसर). बरसों तक आतंकवाद से घिरे रहने के बाद पंजाब में इस बात का सुकून मिला था कि अब यहां आतंकवादी गतिविधियां थम गई हैं। तरनतारन अब वो तरनतारन नहीं रहा कि जहां खालिस्तान का बोलबाला हो, लेकिन हाल ही पाकिस्तान और जर्मनी आधारित ग्रुपों के समर्थन से खालिस्तान जिन्दाबाद फोर्स को फिर तैयार करने में जुटे हथियारों से लैस चार आतंकियों के पकड़े जाने के बाद एक बार फिर यहां माहौल गर्मा गया है। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स को दोबारा जीवित करने की कोशिश में लगे आतंकियों के मंसूबे नापाक हैं। ड्रोन के जरिए सरहद पार से हथियार और अन्य चीजें भेजना खतरनाक कदम है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस मामले में केन्द्र से मांग कि निगरानी के लिए बीएसएफ और वायु सेना को मुस्तैद किया जाए और सिंह ने केस एएनआई को सौंपने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के इरादे मजबूत हैं। ऐसे में पाकिस्तान कुछ भी हरकत कर ले यहां खालिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा।

तरनतारन में विदेशों से मूवमेट बढ़ाने का प्रयास
्रसइस समय विदेश में रह रहे खालिस्तान कमांडो फोर्स के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवड़ व बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चीफ वधावा सिंह बब्बर कभी यहां से खालिस्तान की मूवमेंट चलाया करते थे। अब वे वहीं से मूवमेंट में लगे हैं। पाकिस्तानी सरहद नजदीक होने के यहां आतंकियों की पहुंच आसान है। 80 के दशक में पाकिस्तान समर्थित खालिस्तान आतंकवाद ने पंजाब में सिखों और हिन्दुओं के बीच नफरत की दीवार खड़ी करने की भरपूर कोशिश की। हालांकि समय बदलने के साथ यहां आतंकवाद खत्म हुआ ,लेकिन विदेशों में बैठे खालिस्तानियों को पंजाब की शांति रास नहीं आ रही है। वे कुछ ना कुछ आतंकवादी घटनाएं कर देते हैं।

अब हाईटेक तरीका और हाईटेक तकनीक
अब हाईटेक तरीका व हाईटेक तकनीक का दौर है आतंकवादियों ने भी हाईटेक तकनीक अपनाते हुए ड्रोन से हथियार मंगाने शुरू किए हैं। तरनतारन में फिर आतंक का बोलबाला शुरू हुआ है। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने फिर से इलाके में मौजूदगी दिखाई है। आतंकवादी प्रदेश में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे, इससे पहले ही एसटीएफ और पुलिस हरकत में आई और इन्हें धरदबोचा, फिर तरनतारन की धरती पर आतंकवादी गतिविधियां दिख रही हैं, तरनतारन ब्लास्ट की जांच में लगी काउंटर इंटेलिजेंस टीम के हाथ कुछ ऐसे सुराग लगे हैं, जो दर्शाते हैं कि तरनतारन की धरती का फिर इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

Home / Chandigarh Punjab / …कुछ भी कर ले पाकिस्तान, नहीं बनेगा खालिस्तान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो