scriptमहानगर के 12 स्ट्रीटों में 50 से अधिक हैं कोरोना के सक्रिय मामले | 12 Chennai streets have 50-plus Covid cases | Patrika News
चेन्नई

महानगर के 12 स्ट्रीटों में 50 से अधिक हैं कोरोना के सक्रिय मामले

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महानगर के 12 स्ट्रीटों में कोरोना के 50 से अधिक सक्रिय मामले हैं।

चेन्नईMay 16, 2021 / 08:06 pm

Vishal Kesharwani

महानगर के 12 स्ट्रीटों में 50 से अधिक हैं कोरोना के सक्रिय मामले

महानगर के 12 स्ट्रीटों में 50 से अधिक हैं कोरोना के सक्रिय मामले


चेन्नर्ई. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महानगर के 12 स्ट्रीटों में कोरोना के 50 से अधिक सक्रिय मामले हैं। किलपॉक के आईएमएच, बरक्का स्ट्रीट, अयनावरम के कन्नूर हाई रोड और मोगप्पेर के ईआरआई समेत 12 स्ट्रीटों में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं। वर्तमान में आईएमएच स्ट्रीट में 82 और कन्नूर हाई रोड में 72 मामले सक्रिय है, जबकि पुदुपेट्टै के ड्राइवर स्ट्रीट में 75 मामले सक्रिय है। ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन के डाटा के अनुसार महानगर के 983 स्ट्रीटों में कोरोना के दस से अधिक सक्रिय मामले हैं।

 

इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। 80 प्रतिशत स्ट्रीटों में 10 से 19 और 136 स्ट्रीटों में 20 से 29 मामले हैं, जबकि 44 स्ट्रीटों में 30 से 39 मामले सक्रिय हैं। इसके अलावा छह स्ट्रीटों में 50 से 59, तीन स्ट्रीटों में 60 से 69, दो में 70 से 79 और आईएमएच स्ट्रीट में 82 सक्रिय मामले हैं। तेनामपेट के जोन 9 में सबसे अधिक स्ट्रीट हैं और प्रत्येक स्ट्रीटों में 10 से अधिक सक्रिय मामले हैं, जबकि एक स्ट्रीट में 50 से अधिक मामले हैं।

 

अन्ना नगर में 81 स्ट्रीट हैं और तीन स्ट्रीटों में 50 से अधिक और अन्य स्ट्रीटों में 10 से अधिक मामले सक्रिय है। अन्ना नगर ऐसा जोन हैं जहां 4 हजार 598 मामले हैं। सेंट्रल चेन्नई के कोडमबाक्कम के सभी स्ट्रीटों में 10 से अधिक मामले हैं। कोडमबाक्कम के स्ट्रीटों में 4 हजार 214 सक्रिय मामले हैं, जो कि महानगर में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक है। अम्बत्तूर के स्ट्रीटों में 4 हजार 095 सक्रिय मामले हैं और इस प्रकार यह तीसरे स्थान पर है। तेनामपेट, जहां लंबे समय से अधिक मामले थे, में अब 3 हजार 746 मामले हैं और इस प्रकार से चौथे स्थान पर है। वर्तमान में मनाली महानगर का सिर्फ एक ही ऐसा जोन है जहां सक्रिय मामलों की संख्या एक हजार से कम है।

Home / Chennai / महानगर के 12 स्ट्रीटों में 50 से अधिक हैं कोरोना के सक्रिय मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो