scriptगुम्मिडीपुंडी में 175 किलो का सोना जब्त | 175 kg gold seized in Gummidipoondi | Patrika News
चेन्नई

गुम्मिडीपुंडी में 175 किलो का सोना जब्त

तिरुवल्लूर जिले के गुम्मिडीपुंडी क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार रात 175 किलो के सोने के बिस्किट जब्त किए हैं।
 

चेन्नईApr 10, 2019 / 03:49 pm

Ritesh Ranjan

gold,night,seized,area,biscuits,

गुम्मिडीपुंडी में 175 किलो का सोना जब्त

चेन्नई. तिरुवल्लूर जिले के गुम्मिडीपुंडी क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार रात 175 किलो के सोने के बिस्किट जब्त किए हैं।
जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे है राज्य में चुनावी उडऩदस्ते को बड़ी सफलता मिलती जा रही है। मंगलवार रात को आंध्रप्रदेश के सीमावर्ती गांव गुम्मिडीपुंडी में उडऩदस्ते ने एक वैन को रोका। वैन में सीसीटीवी लगे थे और साथ में सुरक्षाकर्मी भी थे। पुलिस इंस्पेक्टर कुमारन ने वैन की जांच की और पाया कि उसमें सोने के बिस्किट थे। वैन चालक ने बताया कि ये सोना एक निजी फर्म का है। जो रिजर्व बैंक की अनुमति से लाया गया है। इसकी सूचना गुम्मिडीपुंडी डीएसपी कल्पना को दी गई। उनकी उपस्थिति में वैन में रखे बक्सों की जांच की गई और दस्तावेजों का मिलान किया गया। इस सोने को जब्त कर लिया गया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आयकर विभाग के अधिकारी इसकी जांच करेंगे और फिर इसे वापिस दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है चुनाव के करीब आते ही उडऩ दस्ते और भी चौकस हो गए हैं। पिछले दिनों शहर में मोग्गापेयर वेस्ट में एटीएम में पैसा जमा करने के लिए जाने वाली वैन की तलाशी ली और कैश वैन से २.१ करोड़ रुपए जब्त किए। उडऩ दस्ते का कहना है कि नियमों का उल्लंघन और आचार संहिता के बाद चुनाव आयोग के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई है।

Home / Chennai / गुम्मिडीपुंडी में 175 किलो का सोना जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो