scriptइमरजेंसी लाइट, कूकर एवं जूसर में छिपाकर लाया गया १.५४ करोड़ रुपए का सोना जब्त | 3.7 Kg gold worth Rs. 1.54 Crore seized by Customs at Chennai Airport | Patrika News
चेन्नई

इमरजेंसी लाइट, कूकर एवं जूसर में छिपाकर लाया गया १.५४ करोड़ रुपए का सोना जब्त

एक यात्री के बैग से एक इमरजेंसी लाइट मिला जो असामान्य रूप से भारी था। लाइट के खोलने पर 23 सोने की छड़ें (प्रत्येक दस तोला) जिसका कुल वजन 2.68 किलोग्राम है बरामद किया गया। इसकी कीमत 1.11 करोड़ रुपए है।

चेन्नईJan 20, 2020 / 09:20 pm

Santosh Tiwari

इमरजेंसी लाइट, कूकर एवं जूसर में छिपाकर लाया गया १.५४ करोड़ रुपए का सोना जब्त

इमरजेंसी लाइट, कूकर एवं जूसर में छिपाकर लाया गया १.५४ करोड़ रुपए का सोना जब्त

चेन्नई.
चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 3.7 किलोग्राम सोना जिसकी कीमत 1.54 करोड़ रुपए, जब्त किया है। एयर इन्टेलीजेंस चेन्नई कस्टम ने रविवार एवं सोमवार को सूचना के आधार पर तीन मामले दर्ज किए। सोमवार सुबह तेनी का रहने वाला अहमद कबीर (44) बहरीन होकर अबू धाबी से यहां आया। उसकी व्यक्तिगत एवं बैग की जांच की गई। उसके बैग में एक इमरजेंसी लाइट मिला जो असामान्य रूप से भारी था। लाइट के खोलने पर 23 सोने की छड़ें (प्रत्येक दस तोला) जिसका कुल वजन 2.68 किलोग्राम है बरामद किया गया। इसकी कीमत 1.11 करोड़ रुपए है। इसे जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले रविवार को कोझिकोड (केरल) के अब्दुल जलील (29) के बैग की तलाशी ली गई। वह बहरीन होकर आबू धाबी से यहां आया था। उसके बैग में एक इलेक्ट्रिक जूसर मिला। वह असामान्य रूप से भारी था। इसे खोलने पर मोटर हिस्से में एक आयताकार सोने की चादर मिली जिसका वजन 438 ग्राम एवं कीमत 18.11 लाख रुपए है। इसे जब्त कर लिया गया। एक अन्य मामले में कोझिकोड के शरफुदीन (23) को रोका गया। वह दुबई से यहां आया था। उसके बैग की तलाशी ली गई जिसमें एक राइस कूकर मिला। इसमें से एक अंगुठी के आकार का सोने का पिंड मिला। इसका वजन 610 ग्राम एवं कीमत 25.22 लाख रुपए है। उसे जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी तीन मामलों में 3.7 किलोग्राम सोना जब्त किया गया जिसकी कीमत 1.54 करोड़ रुपए है। आगे की जांच जारी है।

Home / Chennai / इमरजेंसी लाइट, कूकर एवं जूसर में छिपाकर लाया गया १.५४ करोड़ रुपए का सोना जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो