scriptतमिलनाडु में ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पुलिसकर्मियों ने किया रैंप वॉक, SP ने पांचों का किया तबादला | 5 Cops Transferred For Participating In Beauty Contest | Patrika News
चेन्नई

तमिलनाडु में ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पुलिसकर्मियों ने किया रैंप वॉक, SP ने पांचों का किया तबादला

नागपट्टिनम के एसपी की तरफ से ट्रांसफर का आदेश उस समय आया जब एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पुलिसकर्मियों ने रैंप वॉक किया।

चेन्नईAug 05, 2022 / 05:12 pm

PURUSHOTTAM REDDY

5 Cops Transferred For Participating In Beauty Contest

5 Cops Transferred For Participating In Beauty Contest

चेन्नई.

तमिलनाडु के मईलाडुटुरै में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। पांच पुलिसकर्मियों पर ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने पर कार्रवाई हुई है। दरअसल, ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के बाद एक विशेष सहायक पुलिस निरीक्षक के साथ-साथ अन्य पांच पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।
नागपट्टिनम के एसपी की तरफ से ट्रांसफर का आदेश उस समय आया जब एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पुलिसकर्मियों ने रैंप वॉक किया।
जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार को मईलाडुटुरै जिले के सेम्बनारकोविल में एक निजी संगठन की ओर से एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया था, जिसमे विशेष अतिथि के रूप में अभिनेत्री याशिका आनंद ने हिस्सा लिया और उस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। अगले दिन उस प्रतियोगिता की खबर मीडिया में वायरल हो गई।
नागपट्टिनम जिले के एसपी ने विशेष सहायक निरीक्षक सुब्रमण्यम के साथ-साथ (रेणुका, अश्विनी, नित्यसीला और सिवानेसन) को ट्रांसफर करने के लिए निर्देश दिए हैं। फिलहाल वो सेम्बनारकोविल पुलिस स्टेशन में कार्यरत है।

दर्शकों की मांग पर पुलिस ने किया रैंप वॉक
बताया जा रहा है कि शो समाप्त होने के बाद आयोजकों ने पुलिस कर्मियों से केवल मनोरंजन के लिए रैंप पर चलने का अनुरोध किया। इसके बाद कर्मियों ने सहमति जताई और रैंप वॉक किया, जो किसी के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद वायरल हो गया। इसके बाद कई लोगों ने उनकी आलोचना की। इस दौरान कहा गया कि पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान वर्दी में रैंप वॉक कर पुलिस की नौकरी की गरिमा को कम किया है। हालांकि, कई युवाओं ने पुलिस कर्मियों के इस काम की तारीफ की।

Home / Chennai / तमिलनाडु में ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पुलिसकर्मियों ने किया रैंप वॉक, SP ने पांचों का किया तबादला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो