scriptराज्य में कोरोना संक्रमण के 6711 नए मामले | 6711 new cases of corona in tamilnadu | Patrika News
चेन्नई

राज्य में कोरोना संक्रमण के 6711 नए मामले

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 46,308 हो गई है।

चेन्नईApr 12, 2021 / 10:57 pm

Santosh Tiwari

राज्य में कोरोना संक्रमण के 6711 नए मामले

राज्य में कोरोना संक्रमण के 6711 नए मामले

चेन्नई.

तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 6711 नए मामले सामने आए। इसमें आठ वे लोग भी शामिल हैं जो अन्य देशों एवं राज्यों से विभिन्न मार्गों से यहां आए हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 46,308 हो गई है। नए मामलों के साथ ही राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 9,40,145 हो गई है। राहत की बात यह रही कि पिछले चौबीस घंटों में राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 2339 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही अब तक राज्य में 8,80,910 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना संक्रमण से राज्य में 19 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद अब तक मरने वालों की संख्या 12,927 हो गई है।
चेन्नई की स्थिति

महानगर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2105 नए मामले सामने आए। 710 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। यहां कोरोना संक्रमण से और 8 लोगों की मौत हुई। चेन्नई में सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 17098 हो गई है। महानगर में आए नए मामलों के साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या 267181 हो गई है। अब तक यहां 245751 स्वस्थ हो चुके हैं।

Home / Chennai / राज्य में कोरोना संक्रमण के 6711 नए मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो