scriptअन्ना यूनिवसिर्टी के वाइस चांसलर को जान से मारने की मिली धमकी | Anna University vice-chancellor Surappa receives threat letter | Patrika News
चेन्नई

अन्ना यूनिवसिर्टी के वाइस चांसलर को जान से मारने की मिली धमकी

अन्ना यूनिवसिर्टी के वाइस चांसलन एम.के. सुरप्पा को एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि अगर वे यूनिवसिर्र्टी को इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस

चेन्नईNov 06, 2020 / 01:54 pm

Vishal Kesharwani

अन्ना यूनिवसिर्टी के वाइस चांसलर को जान से मारने की मिली धमकी

अन्ना यूनिवसिर्टी के वाइस चांसलर को जान से मारने की मिली धमकी


चेन्नई. अन्ना यूनिवसिर्टी के वाइस चांसलन एम.के. सुरप्पा को एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि अगर वे यूनिवसिर्र्टी को इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस (आईओई) का दर्जा देने के कदम का समर्थन करते हुए केंद्र से अपना संचार वापस लेने में विफल रहे तो उन्हें जान से मार दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि गत 22 अक्टूबर को वाइस चांसलर के कार्यालय में धमकी भरा पत्र आया था। पत्र भेजने वाले ने बिना किसी पते के अपना नाम विरप्पन बताते हुए हस्ताक्षर किया है। वीसी कार्यालय से मिली शिकायत के आधार पर कानूनी राय लेने के बाद चेन्नई सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्ध की तलाश शुरू की है।

 

पुलिस ने आईपीसी की धारा 507 (एक अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कहा था कि सुरप्पा ने केंद्र को एकतरफा पत्र लिखा था और सरकार आईओई दर्जा प्राप्त करने के पक्ष में नही है। उल्लेखनीय है कि सुरप्पा ने 2 जून को लिखे पत्र में कहा था कि मुख्य सचिव के. षणमुगम ने विवि के लिए आईओई स्टेटस स्वीकार कर लिया है लेकिन एक हजार करोड़ रुपए के सहयोग के लिए असहमति जताई है। तमिलनाडु मुख्य सचिव ने मंत्रालय को बताया कि राज्य प्रोजेक्ट के क्रियान्वित करेगा लेकिन तभी जब केन्द्र पूरी राशि उपलब्ध कराएगा। जिसके बाद से सुरप्पा के इस कदम का विरोध किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो