scriptवाशरमैनपेट में सीएए के खिलाफ चौथे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन | Anti-CAA protest enters fourth day at Washermenpet | Patrika News
चेन्नई

वाशरमैनपेट में सीएए के खिलाफ चौथे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

सीएए CAA के विरोध में मुस्लिम संगठनों द्वारा वाशरमैनपेट समेत कुछ अन्य इलाकों में चौथे दिन सोमवार को भी प्रदर्शन protest जारी रहा

चेन्नईFeb 17, 2020 / 05:37 pm

Vishal Kesharwani

वाशरमैनपेट में सीएए के खिलाफ चौथे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

वाशरमैनपेट में सीएए के खिलाफ चौथे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन


चेन्नई. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में मुस्लिम संगठनों द्वारा वाशरमैनपेट समेत कुछ अन्य इलाकों में चौथे दिन सोमवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। वाशरमैनपेट के कन्नन रोड के पास ३०० से अधिक प्रदर्शनकारी इकठ्ठा होकर सीएए के खिलाफ नारेबाजी की और उसे वापस लेने की मांग की। पत्रकारों से बातचीत में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जब तक कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित नहीं किया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई। उल्लेखनीय है कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ महानगर में शनिवार को भी नॉर्थ चेन्नई के वाशरमैनपेट मेट्रो स्टेशन के निकट मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन किया था।

 

इस बीच बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन परमुस्लिम संगठन और 1000 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ महानगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वाशरमैनपेट, मांगाडु, रेडहिल्स, अण्णा सालै, ट्रिप्लीकेन, कुण्ड्रात्तूर, पूंदमल्ली पुलिस ने अलग-अलग थानों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई वाशरमैनपेट में अचानक प्रर्दशनकारियों और पुलिस के बीच झड़प होने के बाद की गई थी। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद महानगर के अलग-अलग इलाकों में कई मुस्लिम संगठनों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।

Home / Chennai / वाशरमैनपेट में सीएए के खिलाफ चौथे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो