scriptपेट्रोल बम व धारदार हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार | Arrested with three petrol bombs and sharp weapons | Patrika News

पेट्रोल बम व धारदार हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

locationचेन्नईPublished: Oct 09, 2018 01:46:57 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

समुद्र किनारे अधेड़ का शव मिला, हत्या की आशंका

suspect,arrested,criminal,Weapons,

पेट्रोल बम व धारदार हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

पेट्रोल बम व धारदार हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
चेन्नई. महानगर पुलिस ने गश्ती के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे तीन पेट्रोल बम, दो धारदार हथियार और छह मोबाइल बरामद किए हैं। तीनों आदतन अपराधी हैं। पुलिस को संदेह है कि वे किसी आपराधिक साजिश को अंजाम देने जा रहे थे जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाबू (२३), सतीश कुमार (२२) और राम कुमार (२३) को गिरफ्तार किया गया है। कन्नगी नगर पुलिस रविवार को गश्त दे रही थी उसी दौरान उन्होंने तीनों को संदिग्ध हालत में देखा और वहां होने का कारण पूछा। संदेह होने पर उन्हें थाना ले जाया गया और पूछताछ के साथ सामान की तलाशी ली गई। पुलिस ने बताया कि उनपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पेट्रोल बम व धारदार हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
चेन्नई. महानगर पुलिस ने गश्ती के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे तीन पेट्रोल बम, दो धारदार हथियार और छह मोबाइल बरामद किए हैं। तीनों आदतन अपराधी हैं। पुलिस को संदेह है कि वे किसी आपराधिक साजिश को अंजाम देने जा रहे थे जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाबू (२३), सतीश कुमार (२२) और राम कुमार (२३) को गिरफ्तार किया गया है। कन्नगी नगर पुलिस रविवार को गश्त दे रही थी उसी दौरान उन्होंने तीनों को संदिग्ध हालत में देखा और वहां होने का कारण पूछा। संदेह होने पर उन्हें थाना ले जाया गया और पूछताछ के साथ सामान की तलाशी ली गई। पुलिस ने बताया कि उनपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

समुद्र किनारे अधेड़ का शव मिला, हत्या की आशंका
चेन्नई. तिरुवत्तीयूर के तिरुचलाकुप्पम में सोमवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि समुद्र किनारे ५० वर्षीय अधेड़ सुब्बु राडा मलिक का शव मिला। वह तिरुवत्तीयूर का रहने वाला था। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस को संदेह है कि उसकी हत्या हुई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि वह चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना (सीएमआरएल) में काम करता था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो