scriptगोल्ड ऋण माफी पर जीओ जारी करने के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार: मंत्री | Awaiting EC nod for GO on gold loan waiver: Minister | Patrika News
चेन्नई

गोल्ड ऋण माफी पर जीओ जारी करने के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार: मंत्री

राज्य के सहकारी मंत्री सेलूर के. राजू ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के बावजूद चुनाव आयोग से गोल्ड ऋण माफी के लिए सरकारी आदेश

चेन्नईMar 04, 2021 / 04:21 pm

Vishal Kesharwani

गोल्ड ऋण माफी पर जीओ जारी करने के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार: मंत्री

गोल्ड ऋण माफी पर जीओ जारी करने के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार: मंत्री


चेन्नई. राज्य के सहकारी मंत्री सेलूर के. राजू ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के बावजूद चुनाव आयोग से गोल्ड ऋण माफी के लिए सरकारी आदेश (जीओ) जारी करने के लिए अनुमति मांगी गई है। एक बार अनुमति मिलने के बाद जीओ जारी कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी द्वारा विधानसभा में गोल्ड लोन माफी की घोषणा के आधार पर सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार एल. सुब्रमण्यम ने सहकारी समितियों को पत्र लिख सभी सहकारी बैंकों से प्राप्त गोल्ड लोन की जानकारी मांगी थी।

 

उन्होंने कहा कि हालांकि मुख्यमंत्री ने सदन में सहकारी बैंकों से किसानों और जनता द्वारा छह सवरन तक लिए गए लोन को माफ करने की घोषणा कर दी थी, लेकिन इस संबंध में सरकारी आदेश जारी नहीं किया गया, क्योंकि चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी थी। आचार संहित लागू होने के बाद भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है कि इस घोषणा के संबंध में सरकारी आदेश एआईएडीएमके सरकार द्वारा जारी होगी या चुनाव के बाद नई गठित होने वाली सरकार करेगी। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा जीओ जारी करने के लिए आयोग से अनुमति मांगी गई है और अनुमति मिलते ही जीओ जारी कर दी जाएगी। जीओ जारी होने से पहले संबंधित अधिकारी गोल्ड लोन की जानकारी प्राप्त करने में लगे हुए हैं।

Home / Chennai / गोल्ड ऋण माफी पर जीओ जारी करने के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार: मंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो