scriptफ्यूचर लीडर्स कनेक्ट के लिए चार भारतीय चयनित | British Council Future Leaders connect in chennai | Patrika News
चेन्नई

फ्यूचर लीडर्स कनेक्ट के लिए चार भारतीय चयनित

चयनित 4 लोगों को अक्टूबर में होने वाले फ्यूचर लीडर्स कनेक्ट प्रोग्राम में शामिल होने का मौका मिलेगा

चेन्नईJul 26, 2019 / 06:04 pm

Santosh Tiwari

British Council Future Leaders connect in chennai

फ्यूचर लीडर्स कनेक्ट के लिए चार भारतीय चयनित

ब्रिटिश काउंसिल ने फ्यूचर लीडर्स कनेक्ट के लिए चार भारतीयों का चयन किया गया है। यह एक ग्लोबल लीडरशिप नेटवर्क है। इस चयन के लिए 11 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से चयनित 4 लोगों को अक्टूबर में होने वाले फ्यूचर लीडर्स कनेक्ट प्रोग्राम में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम में 12 देशों के 50 लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन 18 से 35 उम्र के लोगों के लिए ब्रिटिश काउंसिल की ओर से किया जा रहा है। इस दस दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभागियों को ग्लोबल पालिसी एक्सपर्ट तथा प्रेरक नेताओं से सीखने तथा नेतृत्व विकास का मौका मिलेगा। वे यूके संसद के सदनों में बैठकें करेंगे। इस दौरान वल्र्ड लीडर नेटवर्किंग, वहां की संस्थानों से एडवांस लर्निंग, पालिसी तथा नए इंटरनेशनल लीडर से नेटवर्किंग करने का मौका मिलेगा। इस मौक पर विजेताओं के अलावा जज भी उपस्थित थे। भारत से हसिबा बेगम, काजरीबब्बर, शम्भवी सिंह तथा श्रेया जुनेजा का चयन किया गया है। इनके चयन के लिए सविता इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइसेंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विजेताओं ने नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर ब्रिटिश काउंसिल साउथ इंडिया के निदेशक जनाका पुष्पनाथन, मुख्य कार्यकारी सर सियरन देवाने ने भी विचार व्यक्त किए।

Home / Chennai / फ्यूचर लीडर्स कनेक्ट के लिए चार भारतीय चयनित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो