scriptएसआरएम प्रमुख पच्चमुत्तु से सीसीबी ने की पूछताछ | CCB gets two days of custody | Patrika News
चेन्नई

एसआरएम प्रमुख पच्चमुत्तु से सीसीबी ने की पूछताछ

मदन के साथ एक ही कमरे में की

चेन्नईNov 29, 2016 / 08:55 pm

पुरुषोत्तम रेड्डी

madan with CCB

madan with CCB

चेन्नई.
सेंट्रल क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने मंगलवार को मेडिकल सीट धोखाधड़ी मामले में एसआरएम समूह के प्रमुख टीआर पच्चमुत्तु से पूछताछ की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म निर्माता मदन और पच्चमुत्तु से एक ही कमरे में आला अधिकारियों ने पूछताछ की।

दोनों पर 123 विद्यार्थियों के अभिभावकों से मेडिकल सीट दिलाने के नाम पर 84.59 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। 
लगातार दो दिन तक फिल्म निर्माता और अन्य कलाकरों से पूछताछ के बाद सीसीबी ने पच्चमुत्तु को मंगलवार को पूछताछ के लिए सीसीबी कार्यालय बुलाया था।

पच्चुमुत्तु मंगलवार को सीसीबी कार्यालय पहुंचे। सीसीबी अधिकारी मदन और उनको एक कमरे में ले गए जहां दोनों मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने की एवज में करोड़ों रुपए ऐंठने के मामले में करीब दो घंटे तक पूछताछ की। बाद में पच्चमुत्तु को वापस घर भेज दिया गया।
 
मदन दो दिन की पुलिस कस्टडी में 
सईदापेट की 11वीं मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मंगलवार को फिल्म निर्माता मदन को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। मालूम हो, मंगलवार को मदन की सात दिन की पुलिस कस्टडी समाप्त हो गई थी। मंगलवार को मदन और पच्चमुत्तु से पूछताछ के बाद सीसीबी ने सईदापेट कोर्ट में मदन की दो दिन की कस्टडी की याचिका पेश की जिसे कोर्ट ने मंजूदी दे दी। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो