scriptचेन्नई एवं पड़ोसी जिलों में बारिश की संभावना | Chennai may get rain | Patrika News
चेन्नई

चेन्नई एवं पड़ोसी जिलों में बारिश की संभावना

बादल छाए, लेकिन बरसे नहीं

चेन्नईJun 01, 2020 / 09:59 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई.

दक्षिण पश्चिमी मानसून के केरल में पहुंचने के कारण चेन्नई में मंगलवार को बारिश हो सकती है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चेन्नई एवं पड़ोसी जिलों में भी हल्की से औसत बारिश हो सकती है। दक्षिण पश्चिमी मानसून की यह पहली बारिश होगी। चेन्नई के अलावा वेलूर, कृष्णगिरि, धर्मपुरी, तिरुपुर, तिरुचिरापल्ली, पुदुकोट्टै, कोयम्बत्तूर, नीलगिरि, तेनी, दिंडीगुल, तिरुनेलवेली तथा कन्याकुमारी एवं पुदुचेरी में भी बारिश हो सकती है।

बादल छाए, लेकिन बरसे नहीं

चेन्नई में सोमवार को आसमान में बादल छाए, लेकिन बरसे नहीं। बारिश नहीं होने से दिनभर उमस बनी रही। इससे लोग-बेहाल रहे। तापमान में भी एक डिग्री की कमी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 37.6 न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। महानगर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे।

दोपहर में धूप भी निकली। शाम को भी बादल छाए, लेकिन कुछ इलाकों को छोडकर अधिकांश इलाकों में बारिश नहीं हुई। अंबत्तूर और आसपास के इलाके में हुई। अधिकांश इलाकों में बारिश नहीं होने से लोग उमस से परेशान रहे।

Home / Chennai / चेन्नई एवं पड़ोसी जिलों में बारिश की संभावना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो