scriptchennai news in hindi : उत्तरी चेन्नई में बनेंगे दो थर्मल पावर प्लांट | chennai news in hindi: Two thermal power plants in northern Chennai | Patrika News
चेन्नई

chennai news in hindi : उत्तरी चेन्नई में बनेंगे दो थर्मल पावर प्लांट

मुख्यमंत्री CM एडपाडी के पलनीस्वामी ने सोमवार को विधानसभा में घोषणा की कि 5000 करोड़ रुपए की लागत से उत्तरी चेन्नई chennai दो थर्मल यूनिट Thermal unit स्थापित किए जाएंगे।

चेन्नईJul 09, 2019 / 04:57 pm

shivali agrawal

news,Chennai,Tamilnadu,Special,Breaking,plant,news paper,Thermal,

chennai news in hindi : उत्तरी चेन्नई में बनेंगे दो थर्मल पावर प्लांट


चेन्नई.
मुख्यमंत्री CM एडपाडी के पलनीस्वामी ने सोमवार को विधानसभा में घोषणा की कि 5000 करोड़ रुपए की लागत से उत्तरी चेन्नई chennai दो थर्मल यूनिट Thermal l unit स्थापित किए जाएंगे। इनकी क्षमता 730 मेगावाट की होगी। ये पावर यूनिट अन्य थर्मल प्लांट से अलग होंगे क्योंकि इनमें कोयला की जगह प्राकृतिक गैस का उपयोग होगा। उन्होंने कहा कि सरकार 3000 करोड़ रुपए का आवंटन करेगी। इस राशि से टांजेडको ( Tamil Nadu Generation and Distribution Corporation Limited ) के स्वामित्व वाले थर्मल प्लांट के यंत्र को हटाकर दूसरा यंत्र लगाया जाएगा। इसके स्थान पर प्रदूषण रोकने की क्षमता वाले बेहतर यंत्र लगाए जाएंगे।
तिरुवण्णामलै, नामक्कल एवं तिरुनेलवेली जिलों में नए सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इनकी क्षमता 230केवी होगी। इनकी स्थापना पर 510 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा चेन्नई chennai , तंजावुर thanjavur, विल्लुपुरम villupuram , पेरम्बलूर perambelur ,कोयम्बत्तूर coimbatore तथा सेलम salem में 110केवी क्षमता वाले छह सब स्टेशन स्थापित होंगे। इन पर 135 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। गाजा चक्रवात प्रभावित नागापट्टिनम जिले में 300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस राशि से 100 किलोमीटर के ओवरहेड लाइन को अंडरग्राउंड केबल्स से रिप्लेस किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टांजेडको में 150 सहायक अभियंताओं की नियुक्ति के लिए कदम उठाए जाएंगे। नई कक्षाएं, लैब्स, पुस्तकालय, टॉयलेट तथा अन्य सुविधाएं स्कूलों में मुहैया की जाएंगी। इस पर 163.45 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सरकार द्वारा जारी किए गए नए पाठ्यक्रम को समझने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार 61 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

Home / Chennai / chennai news in hindi : उत्तरी चेन्नई में बनेंगे दो थर्मल पावर प्लांट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो