scriptchennai news in hindi: तमिल में फैसले अनूदित करने का सर्वोच्च न्यायालय से करेंगे आग्रह : सीवी षणमुगम | chennai news in hindi: urging the SC to translate decisions in Tamil | Patrika News
चेन्नई

chennai news in hindi: तमिल में फैसले अनूदित करने का सर्वोच्च न्यायालय से करेंगे आग्रह : सीवी षणमुगम

Tamilnadu के विधि मंत्री सीवी षणमुगम ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार government सर्वोच्च न्यायालय Supreme court के ध्यान में लाएगी कि कोर्ट court के फैसलों का अन्य भाषाओं की तरह तमिल भाषा Tamil language में भी अनुवाद किया जाय।

चेन्नईJul 05, 2019 / 02:33 pm

shivali agrawal

Supreme Court,news,Chennai,tamil,Tamilnadu,Special,Breaking,Chennai news in hindi,

chennai news in hindi: तमिल में फैसले अनूदित करने का सर्वोच्च न्यायालय से करेंगे आग्रह : सीवी षणमुगम

चेन्नई. Tamilnadu के विधि मंत्री सीवी षणमुगम ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार government सर्वोच्च न्यायालय Supreme court के ध्यान में लाएगी कि कोर्ट court के फैसलों का अन्य भाषाओं की तरह तमिल भाषा tamil l language में भी अनुवाद किया जाय। ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि कोर्ट के आदेशों का अनुवाद छह भाषाओं में किया जाएगा। पहले चरण में आदेशों का हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, असमी और उडिय़ा भाषा में अनुवाद किया जाएगा।
डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने निराशा जताई है कि इन भाषाओं में तमिल को क्यों नहीं शामिल किया गया? उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह एक प्रस्ताव लाकर सर्वोच्च न्यायालय को उसके फैसले तमिल में अनूदित करने और मद्रास हाईकोर्ट की आधिकारिक भाषा तमिल को बनाने का आग्रह करे। विधि मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि सर्वोच्च न्यायालय ऐसा प्रयास कर रहा है। मुख्यमंत्री राज्य के लोगों की भावनाओं को सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचाएंगे।

Home / Chennai / chennai news in hindi: तमिल में फैसले अनूदित करने का सर्वोच्च न्यायालय से करेंगे आग्रह : सीवी षणमुगम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो