scriptतुत्तुकुडी हिंसा पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग पर चेन्नई पुलिस ने जताई आपत्ति | Chennai Police raises objection to screening of documentary film | Patrika News
चेन्नई

तुत्तुकुडी हिंसा पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग पर चेन्नई पुलिस ने जताई आपत्ति

– चेन्नई प्रेस क्लब में होनी थी स्क्रीनिंग

चेन्नईJan 01, 2019 / 03:52 pm

PURUSHOTTAM REDDY

violence,Chennai,police,documentary,screening,objection,raises,

तुत्तुकुडी हिंसा पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग पर चेन्नई पुलिस ने जताई आपत्ति

चेन्नई. तुत्तुकुडी स्थित स्टरलाइट प्लांट को बंद करने की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियों से १३ लोगों की जान चली गई थी। इसी हिंसा पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर महानगर पुलिस ने आपत्ति जताई है। वनीनगर पेरवै के नेता एस. वेल्लयन ने रविवार को पत्रकारों से वार्ता में कहा था कि वे तुत्तुकुडी हिंसा में हुई पुलिस फायरिंग पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग करेंगे। वेल्लयन ने इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए किसी प्रकार का प्रमाण-पत्र नहीं दिया, जिस वजह से पुलिस विभाग ने उनको एक नोटिस जारी कर स्क्रीनिंग नहीं करने का निर्देश दिया।
वेल्लयन द्वारा चेपॉक स्थित प्रेस क्लब में स्क्रीनिंग करने की योजना बनाई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए बड़ी संख्या में पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी गई। उल्लेखनीय है कि स्टरलाइट प्लांट को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन ने गत २२ मई को हिंसक रूप ले लिया था। इसी दौरान पुलिस फायरिंग के दौरान तेरह प्रदर्शनकारियों का जान चली गई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।

Home / Chennai / तुत्तुकुडी हिंसा पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग पर चेन्नई पुलिस ने जताई आपत्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो