script15 मई को चेन्नई सेंट्रल से दिल्ली के लिए चलेगी पहली विशेष ट्रेन | chennai to new delhi first superfast special train on 15 may | Patrika News
चेन्नई

15 मई को चेन्नई सेंट्रल से दिल्ली के लिए चलेगी पहली विशेष ट्रेन

-केवल कन्फम्र्ड टिकट वालों को अनुमति
– सभी यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग
-प्लेटफार्म पर नहीं खुलेंगी दुकानें

चेन्नईMay 12, 2020 / 02:47 pm

Santosh Tiwari

15 मई को चेन्नई सेंट्रल से दिल्ली के लिए चलेगी पहली विशेष ट्रेन

15 मई को चेन्नई सेंट्रल से दिल्ली के लिए चलेगी पहली विशेष ट्रेन

चेन्नई.

ट्रेन नम्बर 02433 डा.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल नई दिल्ली राजधानी सुपरफास्ट विशेष डा.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से शुक्रवार एवं रविवार को 6.35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन विजयवाड़ा (12.21 बजे), वारंगल (15.22 बजे), नागपुर (21.10 बजे) भोपाल (2.40 बजे) , झांसी (05.06 बजे) एवं आगरा कैंट (07.55 बजे) में रुकेगी। यह ट्रेन 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इन ट्रेनों में केवल एयर कंडीनश क्लास होंगे। फस्ट, सेकेंड एवं थर्ड एसी होंगे। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए केवल आईआरसीटीसी वेबसाइट एवं मोबाइल एप्र के जरिए आन लाइन इ-टिकटिंग की सुविधा है। अधिकतम एडवांस आरक्षण अवधि सात दिन है। केवल कन्फम्र्ड इ-टिकट ही बुक होंगे। करेंट बुकिंग, तत्काल एवं प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं होगी। सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी। सभी यात्रियों को मास्क पहनना होगा। ट्रेन में अपना भोजन एवं पेयजल ले जाने की सलाह दी गई है। यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का ध्यान रखना होगा। यात्रा से 24 घंटा पहले ट्रेन टिकट का कैंसिल किया जा सकेगा। इसका शुल्क यात्रा का 50 प्रतिशत होगा। ट्रेनों में वेंडिंग की अनुमति नहीं होगी। प्लेटफार्म पर दुकानें भी नहीं खोली जाएंगी।

Home / Chennai / 15 मई को चेन्नई सेंट्रल से दिल्ली के लिए चलेगी पहली विशेष ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो