scriptमेघालय बदली के बाद Madras Highcourt की मुख्य न्यायाधीश ताहिलरमानी ने दिया इस्तीफा | Chief justice of Madras HC resigns | Patrika News
चेन्नई

मेघालय बदली के बाद Madras Highcourt की मुख्य न्यायाधीश ताहिलरमानी ने दिया इस्तीफा

– President Of India व CJI को Justice Vijaya Kamlesh Tahilramani ने भेजा

चेन्नईSep 07, 2019 / 04:49 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

चेन्नई. मद्रास उच्च न्यायालय High court of Madras की मुख्य न्यायाधीश Vijaya Kamlesh Tahilramani ने मेघालय बदली किए जाने से नाराज होकर शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार उन्होंने त्यागपत्र की प्रतियां राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और देश के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को भेजी है। उन्होंने स्वयं को सेवा से तत्काल मुक्त करने का अनुरोध किया है।
उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने 28 अगस्त को जस्टिस ताहिलरमानी के तबादले की अनुशंसा की थी। उन्होंने मेघालय जाने पर असमर्थता जताते हुए ट्रांसफर रोकने की मांग की थी। कॉलेजियम ने उनके आवेदन पर सहमति नहीं दी।
मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में विजया कमलेश ताहिलरमानी ने अगस्त २०१८ में कार्यभार संभाला था। इससे पहले वे बॉम्बे हाईकोर्ट में बतौर जज सेवाएं दे चुकी थी। वे अगले साल सेवानिवृत्त होने वाली हैं।
सूत्रों के अनुसार जब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हो जाता तब तक वे मद्रास हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रहेंगी।

Home / Chennai / मेघालय बदली के बाद Madras Highcourt की मुख्य न्यायाधीश ताहिलरमानी ने दिया इस्तीफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो