scriptअनलॉक में बेकाबू हुआ कोरोना | corona | Patrika News
चेन्नई

अनलॉक में बेकाबू हुआ कोरोना

नेल्लोर में कोरोना का पहला मामला 9 मार्च को सामने आया था। मार्च में आंकड़ा एक से पार नहीं हुआ लेकिन अप्रेल महीने में दिल्ली से आए लोगों ने संक्रमितों में इजाफा किया। अप्रेल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85 हो गई। मई अंत तक 251 पहुंच गए। जून के अंत तक संख्या 851 तक जा पहुंची।

चेन्नईJul 03, 2020 / 05:48 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

corona

corona

नेल्लोर. लाकडाइन के चार चरण के बाद 1 जून से शुरू हुआ अनलॉक-1 ने संक्रमण की दर में इजाफा किया। अकेले अनलॉक-1 में 575 संक्रमित सामने आए और सात लोगों की मौत हुई। नेल्लोर में कोरोना का पहला मामला 9 मार्च को सामने आया था। मार्च में आंकड़ा एक से पार नहीं हुआ लेकिन अप्रेल महीने में दिल्ली से आए लोगों ने संक्रमितों में इजाफा किया। अप्रेल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85 हो गई। मई अंत तक 251 पहुंच गए। जून के अंत तक संख्या 851 तक जा पहुंची।
अनलॉक ने बिगाड़ा खेल
अनलॉक-1 में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी। प्रशासन की ओर से दी गई छूट का लोगों ने बेजा फायदा उठाया। जिससे संक्रमित बढ़ते गए। बाजार खुलने से लोग सोशल डिस्टेंस को भूल गए। विदेश एवं अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के चलते भी संक्रमण बढ़ा।
रोकथाम के उपाय
प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए वेंटीलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई है। करीब डेढ़ हजार लोग क्वारेन्टाइन सेन्टर में हैं। हालांकि इस बीच लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं। अप्रेल महीने में 41 लोग स्वस्थ हुए। मई में 188 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे।

इस तरह बढ़े मामले
लॉकडाउन-1 – 4 मामले
लॉकडाउन-2 – 91 मामले
लॉकडाउन-3 – 151 मामले
लॉकडाउन-4 – 251 मामले
अनलॉक-1 – 819 मामले

कब कितने हुए संक्रमित
9 मार्च- 1 संक्रमित
10 मई- 101 संक्रमित
21 मई- 201 संक्रमित
6 जून – 300 संक्रमित
13 जून – 400 संक्रमित
17 जून -500 संक्रमित
24 जून- 600 संक्रमित
28 जून -700 संक्रमित
30 जून -800 संक्रमित

Home / Chennai / अनलॉक में बेकाबू हुआ कोरोना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो