scriptचीनी जहाज के दो सदस्यों को पृथक केन्द्र में रखा | corona virus in chennai , isolated, ship | Patrika News
चेन्नई

चीनी जहाज के दो सदस्यों को पृथक केन्द्र में रखा

Corona virus प्रभावित देश china से Chennai port आए एक जहाज के चालक दल के दो सदस्यों को बुखार होने के कारण पृथक केंद्र में रखा गया है जबकि जहाज को पहुंच से दूर रखा गया है।

चेन्नईFeb 20, 2020 / 01:49 pm

shivali agrawal

Tamilnadu : चीनी जहाज के दो सदस्यों को पृथक केन्द्र में रखा

Tamilnadu : चीनी जहाज के दो सदस्यों को पृथक केन्द्र में रखा

चेन्नई. कोरोना वायरस प्रभावित देश चीन से चेन्नई पोर्ट आए एक जहाज के चालक दल के दो सदस्यों को बुखार होने के कारण पृथक केंद्र में रखा गया है जबकि जहाज को पहुंच से दूर रखा गया है। चेन्नई बंदरगाह के अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। बंदरगाह से जारी बयान में कहा गया है कि चालक दल के 19 सदस्यों वाला यह जहाज चीन में विभिन्न बंदरगाहों पर गया था। चीनी बंदरगाह जाने के बाद जहाज को 14 दिन की अवधि के लिए पृथक रखा गया था जिसके बाद मंगलवार को उसे यहां आने की अनुमति दी गई थी। यहां पहुंचने के बाद बंदरगाह के स्वास्थ्य अधिकारियों के एक दल ने जहाज में जाकर चालक दल के सदस्यों की जांच की। बयान में कहा गया है कि जांच से यह पता चला कि 19 में से चालक दल के दो सदस्यों को हल्का बुखार है लेकिन श्वसन में उन्हें कोई समस्या नहीं है और उनकी सभी रिपोर्ट ठीक हैं। चालक दल के सदस्यों को जहाज में ही पृथक रखा गया है और जहाज को किसी भी व्यक्ति की पहुंच से दूर रखा गया है और चालक दल के किसी भी सदस्य को तट पर आने की अनुमति नहीं है। बंदरगाह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पृथक किए गए चालक दल के दोनों सदस्यों के रक्त के नमूने बुधवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने एकत्र किए और जांच के लिए चेन्नई स्थित किंग्स इंस्टीट्यूट ऑफ प्रीवेंटीव मेडिसीन भेज दिया। कहा गया है कि जल्द रिपोर्ट आने की संभावना है। इस वायरस की चपेट में आने से चीन में अबतक 2004 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 74 हजार से अधिक में इसकी पुष्टि हो चुकी है। इधर स्वास्थ्य विभाग ने दोनों जहाज सदस्यों के कोराना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि की है।

Home / Chennai / चीनी जहाज के दो सदस्यों को पृथक केन्द्र में रखा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो