scriptनवंबर 2020 तक तमिलनाडु में 10 में से 3 कोविड संक्रमित : सीरो सर्वेक्षण | covid-19 | Patrika News
चेन्नई

नवंबर 2020 तक तमिलनाडु में 10 में से 3 कोविड संक्रमित : सीरो सर्वेक्षण

नवंबर 2020 तक तमिलनाडु में 10 में से 3 कोविड संक्रमित : सीरो सर्वेक्षण

चेन्नईFeb 11, 2021 / 02:56 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

covid-19

covid

चेन्नई. 10 में से तीन लोगों में एसएआरसी-सीओवी-2 के एंटीबॉडी के लिए पॉजिटिव परीक्षण पाया गया। यह वायरस जो कोविड-19 का लक्षण है। तमिलनाडु में नवंबर 2020 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा किए एक सीरोलॉजिकल अध्ययन में इस बात का पता चला। राज्य में 2.3 करोड़ से अधिक लोग पिछले नवंबर तक संक्रमित थे। जो कोविड -19 संक्रमण के लिए आधिकारिक तौर पर पॉजिटिव परीक्षण के करीब 36 गुणा अधिक है।
अक्टूबर से नवंबर 2020 के बीच अमरिका के वैज्ञानिकों के सहयोग से किए गए अध्ययन से पता चला है कि तमिलनाडु में औसत सीरो-प्रचलन 31.5 फीसदी था। नीलगिरी में 11.1 फीसदी से लेकर पेरम्बलुर जिले में 51.05 फीसदी तक।
चेन्नई में सबसे बुरी तरह प्रभावित जिलों में से 40.9 प्रतिशत सेरो-पॉजिटिविटी थी। कोयंबटूर में 20.4 फीसदी, तिरुचि में 32 फीसदी और मदुरै में 38फीसदी सेरो-पॉज़िटिविटी दर्ज की गई थी।
स्वास्थ्य निदेशक डॉ. टी. एस. सेल्विनायगम ने कहा कि इसका मतलब है कि जिन लोगों को संक्रमण हुआ वे कभी नहीं जानते थे कि वे संक्रमित थे। इस अवधि के लिए 0.052 फीसदी संक्रमण की मृत्यु दर 1.5 फीसदी के वर्तमान मामले की मृत्यु दर से कम थी।
………………….

Home / Chennai / नवंबर 2020 तक तमिलनाडु में 10 में से 3 कोविड संक्रमित : सीरो सर्वेक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो