scriptपुुदुचेरी में कोरोना से 23 की मौत, 1266 नए मामले आए सामने | Covid death toll touches 988 in Puducherry | Patrika News
चेन्नई

पुुदुचेरी में कोरोना से 23 की मौत, 1266 नए मामले आए सामने

केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना से 23 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1 हजार 266 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मरने वालों में 12 महिलाएं समेत 23 शामिल थे

चेन्नईMay 11, 2021 / 03:59 pm

Vishal Kesharwani

पुुदुचेरी में कोरोना से 23 की मौत, 1266 नए मामले आए सामने

पुुदुचेरी में कोरोना से 23 की मौत, 1266 नए मामले आए सामने


पुदुचेरी. केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना से 23 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1 हजार 266 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मरने वालों में 12 महिलाएं समेत 23 शामिल थे और सभी की कोरोना की वजह से ही मौत हुई। इस प्रकार से मरने वालों की कुल संख्या 988 पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में 1266 नए मामले सामने आएं हैं, जबकि 1 हजार 108 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। पुदुचेरी में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 14, 169 पहुंच गई है, जिसमें से 12 हजार 91 मरीज होम आइसोलेट हैं।

 

नए मामलों में पुदुचेरी के 1 हजार 80, करैकाल 92, यानम 79 और माहे का 15 मामला शामिल है। वहीं पुदुचेरी में 17, करैकाल में 3, माहे में 2 और यानम में 1 लोगों की मौत दर्ज हुई है। पिछले कुछ महीनों में कोरोना के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुदुचेरी सरकार ने 10 से 24 मई के बीच तक सख्त लॉकडाउन लगाया है। लोगों से लगातार मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन का आग्रह किया जा रहा है।

 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के मामले तेजी से फैल रहे हैं, ऐसे में किसी प्रकार की लापरवाही हमारे साथ हमारे परिवार को भी समस्या में डाल देंगी। इसलिए बिना काम के लोगों को घर से बाहर आने से बचना चाहिए। आवश्यकता होने पर मास्क लगा कर बाहर निकले और सामाजिक दूरी का पालन करें।

Home / Chennai / पुुदुचेरी में कोरोना से 23 की मौत, 1266 नए मामले आए सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो