scriptमर्ई मध्य में महानगर में कोरोना के मामलों में होगी तेजी से वृद्धि: निगम आयुक्त | Covid in Chennai to reach peak in May | Patrika News
चेन्नई

मर्ई मध्य में महानगर में कोरोना के मामलों में होगी तेजी से वृद्धि: निगम आयुक्त

ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन के आयुक्त जी. प्रकाश ने शुक्रवार को कहा कि मेडिकल विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर मई के मध्य में अपने चरम पर पहुंच जाएगी

चेन्नईApr 23, 2021 / 03:26 pm

Vishal Kesharwani

मर्ई मध्य में महानगर में कोरोना के मामलों में होगी तेजी से वृद्धि: निगम आयुक्त

मर्ई मध्य में महानगर में कोरोना के मामलों में होगी तेजी से वृद्धि: निगम आयुक्त


चेन्नई. ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन के आयुक्त जी. प्रकाश ने शुक्रवार को कहा कि मेडिकल विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर मई के मध्य में अपने चरम पर पहुंच जाएगी। यहां एकात्तुथंगल में कोरोना टेस्टिंग सेंटर का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से राज्य भर में नाइट कफ्र्यू लगाया गया है। चेन्नई, चेंगलपेट, कांपीपुरम, तिरुवल्लूर और कोयम्बत्तूर जिलों में कोरोना के अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं।

 

प्रसार को रोकने के लिए ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन और स्वास्थ्य विभाग एक साथ मिलकर कार्य कर रहा है। प्रकाश ने जनता से बिना लक्षण या हल्के लक्षण के साथ अस्पताल नहीं जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक ही समय में बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं जिससे वहां भीड़ भाड़ उत्पन्न हो जा रही है और डॉक्टरों की समस्या भी बढ़ती जा रही है। लोगों की संख्या अधिक होने की वजह से डॉक्टर इलाज करने में भी असमर्थ हो रहे हैं। निजी अस्पतालों को उनके 50 प्रतिशत बेडों को कोरोना मरीजों के लिए आवंटित करने को कहा गया है।a

 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में महानगर में 16 हजार परीक्षण हो रहे हैं। इसके अलावा 25 हजार अतिरिक्त परीक्षण कराने की भी योजना बनाई गई है। निगम के 200 जोनों में 400 ज्वर शिविर स्थापित किए जाएंगे, ताकि लक्षण वाले लोगों की पहचान की जा सके। स्वयंसेवकों को कंटेनमेंन जोन में निगरानी करने का आग्रह किया जाएगा। उन्होंने लोगों से बिना काम के बाहर निकलने से बचने और बाहर निकलने पर मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने का भी आग्रह किया।

Home / Chennai / मर्ई मध्य में महानगर में कोरोना के मामलों में होगी तेजी से वृद्धि: निगम आयुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो