scriptसमुद्र में दो मीटर ऊंची उठ सकती है लहरें, और भारी बारिश के आसार | Cyclone Nivar | Patrika News
चेन्नई

समुद्र में दो मीटर ऊंची उठ सकती है लहरें, और भारी बारिश के आसार

समुद्र में दो मीटर ऊंची उठ सकती है लहरें, और भारी बारिश के आसार

चेन्नईNov 25, 2020 / 11:55 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Cyclone Nivar

Cyclone Nivar

चेन्नई. तमिलनाडु के तटीय इलाकों के पास और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही समुद्र में दो मीटर ऊंची लहरें उठ सकती है। चक्रवाती तूफान निवारके चलते चेन्नई समेत कई जगह लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। चेन्नई के मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु में बारिश की गति और तेज होगी। राहत और बचाव की टीम मौके पर मौजूद है। मौसम विभाग ने कहा कि देर रात तीन बजे के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है। हालांकि यह लगातार जारी रहेगी। पुडुचेरी में 10 से अधिक हेलीकॉप्टरों को राहत के लिए लगाया गया है।
कई इलाकों में और अधिक तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के चेन्नई, अरियलुर, कडलूर, कांचीपुरम, कल्लाकुरिची, तिरुवण्णामलै, विल्पुपुरम, नागापटिट्नम, मइलादुतुरै और पुदुचेरी व करैकल में और अधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। यह इस साल का चौथा चक्रवाती तूफान है। इससे पहले अम्फन, निसर्ग और गति ने दस्तक दी थी। उधर हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने निवार चक्रवात को देखते हुए एहतियात के तौर पर चेन्नई संयंत्र को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे चेन्नई संयंत्र को चक्रवात के चलते एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। हमें 27 नवंबर से परिचालन दोबारा शुरू करने की उम्मीद है।

Home / Chennai / समुद्र में दो मीटर ऊंची उठ सकती है लहरें, और भारी बारिश के आसार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो