scriptNivar Cyclone: चक्रवाती तूफान ‘निवार’ का खतरा, 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी हवा | Cyclone Nivar generating speeds upto 120 kmph in Tamilnadu | Patrika News
चेन्नई

Nivar Cyclone: चक्रवाती तूफान ‘निवार’ का खतरा, 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी हवा

ये तूफान 25 नवम्बर को तमिलनाडु के महाबलीपुरम और पुदुचेरी के कारैकाल तटों को पार करेगा।

चेन्नईNov 24, 2020 / 12:07 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Cyclone Nivar generating speeds upto 120 kmph in Tamilnadu

Cyclone Nivar generating speeds upto 120 kmph in Tamilnadu

चेन्नई.

भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी में दक्षिण पश्चिम तथा दक्षिण पूर्व में बना निम्न दाब सोमवार को 11.30 बजे पुदुचेरी से 520 किलोमीटर पूर्व- दक्षिण-पूर्व तथा चेन्नई से 560 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था और यह 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा है। अगले 24 घंटे में इसके और तीव्र होकर चक्रवात में बदलने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि ये तूफान 25 नवम्बर को तमिलनाडु के महाबलीपुरम और पुदुचेरी के कारैकाल तटों को पार करेगा।

120 किमी की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान हवा की रफ्तार 100-110 किमी प्रति घंटा होगी, जो बढकऱ 120 किमी प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है। तूफान के मद्देनजर तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो