scriptधूमधाम से निकली दीक्षार्थी की शोभायात्रा | Deeksharthi prossesion in madurai | Patrika News
चेन्नई

धूमधाम से निकली दीक्षार्थी की शोभायात्रा

शोभायात्रा सोना -चांदी बाजार होते हुए तीनों मन्दिरों के दर्शन करते हुए आराधना भवन पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई…

चेन्नईMar 14, 2018 / 02:49 pm

Arvind Mohan Sharma

Deeksharthi prossesion in madurai
मदुरै . मुमुक्षु गुडिय़ा की यहां गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई व सम्मान किया गया।जड़ामुनी कोविल स्ट्रीट से श्री सकल मदुरै जैन समाज के साथ निकली शोभायात्रा सोना -चांदी बाजार होते हुए तीनों मन्दिरों के दर्शन करते हुए आराधना भवन पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई। यहां आयोजित अभिनंदन समारोह में मुमुक्षु गुडिय़ा के संयम पथ पर अग्रसर होने की अनुमोदना की गई।श्री अमिझरा पाश्र्व बालिका मंडल, श्री शीतल स्नात्र मंडल ,बालिका मंडल, श्री सकल जैन संघ से सुमेरमल गुलेच्छा, प्रकाश सदाणी, ओमप्रकाश कोठारी,मूलचंद श्रीश्रीमाल,प्रकाश मुथा, रतनचंन्द संखलेचा, विजयराज, गुलेच्छा सहित अन्य वक्ताओं ने भाव व्यक्त किए। पालगोता चौहान परिवार ने मुमुक्षु को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया । दोपहर मंगलगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। संचालन हितेश सदाणी ने किया। मुमुक्षु के दीक्षा पर देवीचंद पालगोता चौहान ने सकल जैन समाज को आमंत्रण दिया । उल्लेखनीय है कि मुमुक्षु गुडिय़ा कुमारी पुत्री नरपतलाल उम्मेदमल कंकु चौपड़ा राजस्थान के मेंगलवा निवासी है ।उनकी दीक्षा आगामी 22 अप्रेल को शत्रुजय तीर्थ में गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीश्वर एवं जयरत्न सूरीश्वर की निश्रा में होगी।


हल्की बरसात ने गर्मी से दिलाई राहत
कोयम्बत्तूर. तेजी पकड़ती जा रही गर्मी के बीच मौसम पलटा व हल्की बरसात से लोगों के चेहर खिल उठे। इसे बढिय़ा मानसून का संकेत माना जा रहा है। कोयम्बत्तूर से लेकर ऊटी तक हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। नीलगिरी के पहाड़ी इलाकों में तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बरसात से एकाएक सर्दी का एहसास बढ़ गया। ऊटी में लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े।यहां सुबह से ही आसमान में बादल छा गए व तेज हवाएं चलने लगी। कई जगह टीन -टप्पर व सड़क किनारे लगे हॉर्डिग्स उखड़ गए। देवाला -गुड़लूर-ऊटी मार्ग पर कई पेड़ों के गिर जाने से आवागमन बाधित रहा।इधर मौसम के बिगडऩे से सैलानियों को पूरी दिन होटलों में ही बिताना पड़ा। कईसैलानी यहां के हालात को देखते हुए रवाना हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो