scriptजनसुविधा के लिए बने ई-शौचालयों से बह रहा गंदा पानी | Dirty water flowing from e-toilets made for public utility | Patrika News
चेन्नई

जनसुविधा के लिए बने ई-शौचालयों से बह रहा गंदा पानी

महानगर में टीनगर के बाद पुरुषवाक्कम सबसे बड़ा व्यावसायिक केंद्र है। यहां भी हर दिन हजारों लोग खरीदारी के लिए आते हैं, ऐसे में यहां पर सार्वजनिक शौचालय

चेन्नईMar 13, 2018 / 10:56 pm

मुकेश शर्मा

Dirty water flowing from e-toilets made for public utility

Dirty water flowing from e-toilets made for public utility

चेन्नई।महानगर में टीनगर के बाद पुरुषवाक्कम सबसे बड़ा व्यावसायिक केंद्र है। यहां भी हर दिन हजारों लोग खरीदारी के लिए आते हैं, ऐसे में यहां पर सार्वजनिक शौचालय न हो तो राहगीरों और खरीदारों को असुविधा का सामना करना लाजमी है। हालांकि ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने सुविधाओं के लिहाज से कुछ वर्ष पहले गंगाधीश्वरन कोईल स्ट्रीट के दक्षिणी कार्नर यानी डा.अलगप्पा रोड व राजा अन्नामलै रोड के दोराहे पर एक ई-टॉयलेट का निर्माण करवाया है, लेकिन यह ई-शौचालय व्यवहार में लाने लायक कतई नहीं है। इस शौचालय के अंदर ही नहीं बाहर भी गंदगी पसरी हुई है। शौचालय में प्रयुक्त पानी दूर जाने के बजाय आसपास ही फैलकर जमा हो जाता है जो वहां से गुजरने वालों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।


पब्लिक स्पीक…

पूरे पुरुषवाक्कम, केलीस, मोक्षम और वेपेरी इलाकों में केवल एक-एक ई-टॉयलेट बनाए हुए हंै लेकिन वे भी उपयोग के लायक नहीं हैं। व्यावसायिक इलाका होने के कारण यहां लोगों को शौचालय की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ता है।आनंदन एस, छात्र, वेपरी

इस ई-शौचालय के पास प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय है, बावजूद इसके टायलेट की सफाई और गंदे पानी की निकासी नहीं की जाती। इस शौचालय में प्रवेश करने का मतलब है बदबू से दो-चार होना।
केएस सिंह, थाना स्ट्रीट

सार्वजनिक शौचालयों की देखरेख और साफ-सफाई नियमित होने पर ही ये उपयोग के लायक हो सकते हैं। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन की उपेक्षा के कारण ये टॉयलेट अब उपयोग करने लायक नहीं हैं। इनकी सफाई जरूरी है। यदि लगातार सफाई नहीं होती तो यह बीमारी फैलाने वाले साबित हो सकते हैं।डी. विनायगम, डा. अलग्पा रोड

 

आयुर्वेदिक व सिद्धा औषधि प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़

यहां सतुआचारी राजकीय अस्पताल में शुक्रवार को श्री पुट्रमहर्षि सामाजिक सिद्धा सेवा केन्द्र व आयुर्वेदिक व सिद्धा अस्पताल की ओर से विभिन्न रोगों का इलाज करने वाली औषधियों कीे प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य अधिकारी डा. ए.कन्नमणि ने इसका उद्घाटन किया।
प्रदर्शनी में लगाई गई जड़ी बूटियों एवं औषधियों को देखने के लिए काफी संख्या में आमजन पहुंचे। प्रदर्शनी का उद्देश्य जनता को जड़ी-बूटियों एवं आयुर्वेदिक औषधियों के बारे मकें बताना था। उन लोगों को श्री पुट्रमहर्षि सिद्वा सेवा केन्द्र के संस्थापक डा. अर्जुनन ने औषधियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सिद्धा मेडिकल अधिकारी डा. कल्याणी, वैद्य पी. राजा भी उपस्थित थे।

Home / Chennai / जनसुविधा के लिए बने ई-शौचालयों से बह रहा गंदा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो