scriptचेम्बरबाक्कम जलाशय से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा 10 हजार से घटा कर 1500 क्यूसेक की गई | Discharge from Chembarambakkam lake in TN reduced | Patrika News
चेन्नई

चेम्बरबाक्कम जलाशय से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा 10 हजार से घटा कर 1500 क्यूसेक की गई

चेम्बरबाक्कम जलाशय

चेन्नईNov 26, 2020 / 10:12 pm

Santosh Tiwari

चेम्बरबाक्कम जलाशय से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा 10 हजार से घटा कर 1500 क्यूसेक की गई

चेम्बरबाक्कम जलाशय से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा 10 हजार से घटा कर 1500 क्यूसेक की गई

चेन्नई. चक्रवाती तूफान के बाद चेम्बरबाक्कम जलाशय में धीरे धीरे पानी की आवक में कमी आने के बाद लोक निर्माण विभाग ने जलाशय से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा को गुरुवार को 10 हजार से घटा कर 1500 कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया सुबह 4 बजे की गई रीडिंग से पता चला है कि जलाशय के जलग्रहण क्षेत्रों में 132.४ एमएम बारिश दर्ज हुई है। इसके तहत जलाशय का इनफ्लो 4 हजार 934 क्यूसेक था। उस समय पानी छोडऩे की मात्रा 9 हजार 100 क्यूसेक थी। बारिश में कमी आने के बाद पानी छोडऩे की प्रक्रिया को 5 हजार और फिर 3 हजार क्यूसेक किया गया। पीडबल्यूडी प्रमुख इंजीनियर एस. अशोकन ने बताया जलाशय का जलस्तर 22 फीट तक बरकरार रखा जाएगा। इससे पहले बुधवार दोपहर को चेम्बरबाक्कम जलाशय से एक हजार क्यूसेक पानी छोडऩे की प्रक्रिया शुरू की गई थी, क्योंकि मंगलवार रात से चेन्नई समेत अन्य इलाकों में निवार चक्रवात की वजह से लगातार तेज बारिश हो रही थी। जिससे जलाशय का स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। पांच साल के अंतराल के बाद पहली बार ऐहतियात के तौर पर जलाशत का शटर खोला गया है। दोपहर में जलाशय का जलस्तर 22 फीट तक पहुंच गया था। राज्य सरकार ने पीडबल्यूडी को 22 फीट जलस्तर पहुंचने के बाद जलाशय से पानी छोडऩे का आदेश दिया था। जलाशय की पूर्ण क्षमता 24 फीट है।

Home / Chennai / चेम्बरबाक्कम जलाशय से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा 10 हजार से घटा कर 1500 क्यूसेक की गई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो