scriptमल्टीपल फ्रेगमेंट सर्जरी कर दी नई जिंदगी | Doctors at Fortis Malar perform a challenging Multiple Fragment Surger | Patrika News
चेन्नई

मल्टीपल फ्रेगमेंट सर्जरी कर दी नई जिंदगी

70 साल की महिला की चुनौतिपूर्ण मल्टीपल फ्रेगमेंट सर्जरी

चेन्नईJan 21, 2021 / 10:24 pm

Santosh Tiwari

मल्टीपल फ्रेगमेंट सर्जरी कर दी नई जिंदगी

मल्टीपल फ्रेगमेंट सर्जरी कर दी नई जिंदगी

चेन्नई.
फोर्टिस मलर हास्पिटल के चिकित्सकों ने 70 साल की महिला की चुनौतिपूर्ण मल्टीपल फ्रेगमेंट सर्जरी की है। महिला कई बीमारियों से पीड़ित थी। रोगी के कोहनी की सर्जरी की गई। वह पहले से ही क्रोनिक आब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन से पीड़ित थी। गिरने के बाद रोगी के कोहनी में फ्रैक्चर हो गया था। बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए डा.नंदकुमार सुन्दरम ने कहा कि जब रोगी को हास्पिटल लाया गया तो उनको अधिक बुखार था। सांस लेने में अधिक कठिनाई हो रही थी। इसके बाद उसे हाई प्रेशर सपोर्ट पर रखा गया। तीन सप्ताह के बाद सर्जरी की गई। यह सर्जरी अपर आर्म के टूनिकेट की सहायता से की गई। इसके जरिए रक्त प्रवाह को रोका गया ताकि आपरेशन के दौरान स्पष्ट दिखाई दे। अल्ना बोन को विभाजित किया गया था ताकि वह मांसपेशियों के साथ प्रतिबिंबित हो। इस तरह की टूटी कोहनी में सबसे सामान्य जटिलता पूर्ण गतिशीलता प्राप्त करने के लिए ज्वाइंट कठोरता है। हड्डियां आस्टियोपोरोटिक थी जिन्हें सावधानी पूर्वक प्लेट के साथ दोनों तरफ फिक्स किया गया। इसमें यह ध्यान रखा गया कि बिना किसी न्यूरो वस्कुलर जटिलता के फ्रैक्चर भरे। इस मौके पर डा.उकेश प्रभु भी उपस्थित थे।

Home / Chennai / मल्टीपल फ्रेगमेंट सर्जरी कर दी नई जिंदगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो