scriptसरकारी स्कूलों में वार्षिक दिवस आयोजित करने के लिए 15 करोड़ रुपए आवंटित | Edu dept allocates Rs 15 cr to conduct annual day at all govt schools | Patrika News
चेन्नई

सरकारी स्कूलों में वार्षिक दिवस आयोजित करने के लिए 15 करोड़ रुपए आवंटित

10 फरवरी को सभी सरकारी स्कूलों में वार्षिक दिवस

चेन्नईFeb 04, 2024 / 09:53 pm

Santosh Tiwari

सरकारी स्कूलों में वार्षिक दिवस आयोजित करने के लिए 15 करोड़ रुपए आवंटित

सरकारी स्कूलों में वार्षिक दिवस आयोजित करने के लिए 15 करोड़ रुपए आवंटित


चेन्नई. पहली बार स्कूल शिक्षा विभाग ने 10 फरवरी को सभी सरकारी स्कूलों में वार्षिक दिवस कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। इसके लिए विभाग ने 15 करोड़ रुपए आवंटित किए विभाग के एक परिपत्र के अनुसार शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने विधानसभा सत्र के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए अनुदान अनुरोध के दौरान सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोह आयोजित करने की बात कही। जिसके बाद विभाग ने शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में कला संबंधी गतिविधियों को विकसित करने के लिए इस तरह के आयोजन की योजना बनाई है। इसके अलावा स्कूल प्रमुख और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए निर्देश दिया गया है। अधिसूचना में बताया गया है कि 2,000 से अधिक छात्रों वाले 50 सरकारी स्कूलों में से प्रत्येक को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। इसके बाद 1,000 से 2,000 के बीच छात्रों वाले 350 स्कूलों के लिए 30,000 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा 500 से 1,000 के बीच छात्र संख्या वाले 1,438 स्कूलों को 15,000 रुपए और 250 से 500 तक छात्र संख्या वाले 2,457 स्कूलों को 8,000 रुपए दिए जाएंगे। वहीं 100 से 250 छात्र संख्या वाले 7,979 स्कूलों को 4,000 रुपए और 100 से कम छात्र संख्या वाले 25,302 स्कूलों को 2,500 रुपए दिए जाएंगे।

Hindi News/ Chennai / सरकारी स्कूलों में वार्षिक दिवस आयोजित करने के लिए 15 करोड़ रुपए आवंटित

ट्रेंडिंग वीडियो