scriptटीटीवी दिनकरण 12241 मतों से हारे | election | Patrika News
चेन्नई

टीटीवी दिनकरण 12241 मतों से हारे

टीटीवी दिनकरण 12241 मतों से हारे

चेन्नईMay 03, 2021 / 10:53 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

election

ttv dinakaran

चेन्नई. एएमएमके प्रमुख टीटीवी दिनकरन तमिलनाडु के तुतुकुडी जिले में कोविलपट्टी निर्वाचन क्षेत्र से 12,241 मतों के अंतर से हार गए। टीटीवी को एआईएडीएमके सरकार में सूचना और प्रचार मंत्री कदंबुर सी राजू ने हराया। राजू लगातार तीसरी बार कोविलपट्टी से जीते है। तीसरे स्थान पर सीपीआई (एम) के के श्रीनिवासन रहे जो द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उन्हें 36,234 मत मिले। कोविलपट्टी माकपा का गढ़ हुआ करता था और पार्टी यहां से सात बार जीती थी। निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 71.79% हुआ था। कोविलपट्टी तमिलनाडु के सबसे पुराने विधानसभा क्षेत्रों में से एक है और इस बार सुर्खियों में रहा था। क्योंकि टीटीवी दिनकरन ने घोषणा की कि वह वहां से चुनाव लड़ेंगे। 2016 से यह निर्वाचन क्षेत्र एआईएडीएमके का गढ़ रहा है जिसमें 2011 में राजू ने 70,000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। उन्होंने 2016 में डीएमके के ए सुब्रमण्यन को 428 वोटों से हराया था। टीटीवी दिनाकरन जो कोविलपट्टी में नए-नए आए थे, एआईएडीएमके से लोक सभा और राज्य सभा के सदस्य रहे हैं। उन्होंने जयललिता के समय पार्टी में कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य किया। उनकी पार्टी एएमएमके ने 2021 के विधानसभा चुनावों में अपना खाता नहीं खोला है। उनके और पार्टी के भविष्य दोनों पर अब संकट के बादल मंडरा रहे है।

Home / Chennai / टीटीवी दिनकरण 12241 मतों से हारे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो