scriptनिवेशकोंं के 28 हजार करोड़ फंसे, Franklin Templeton के खिलाफ Chennai Police ने दर्ज की प्राथमिकी | EOW registers FIR against Franklin Templeton | Patrika News
चेन्नई

निवेशकोंं के 28 हजार करोड़ फंसे, Franklin Templeton के खिलाफ Chennai Police ने दर्ज की प्राथमिकी

कंपनी ने अप्रेल महीने में अपने छह फंड बंद कर दिए जिससे लाखों निवेशकों के करीब २८ हजार करोड़ फंस गए।

चेन्नईSep 26, 2020 / 01:13 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

निवेशकोंं के 28 हजार करोड़ फंसे, Franklin Templeton के खिलाफ Chennai Police ने दर्ज की प्राथमिकी

निवेशकोंं के 28 हजार करोड़ फंसे, Franklin Templeton के खिलाफ Chennai Police ने दर्ज की प्राथमिकी


चेन्नई. महानगर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने फ्रेंकलिन टेम्पलटन एसैट मैनेजमेंट कंपनी और फ्रेंकलिन टेम्पलटन ट्रस्टिज सर्विसेज के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की है। यह मामला करीब तीन लाख निवेशकों के २८ हजार करोड़ के निवेश से जुड़ा है।

एफआइआर में कंपनी के प्रबंध निदेशक संतोष दास कामत, पूर्णकालिक सदस्य संजय वी. सप्रे, निदेशक जयराम सुब्रमण्यम अय्यर, विवेक कुदवा, आरवी सुब्रमण्यम, प्रदीप पी. शाह व अन्य के नाम हैं।


आर्थिक अपराध शाखा ने यह प्राथमिकी निवेशक समूह चेन्नई फाइनेंशियल मार्केट्स एंड एकाउंटेबिलिटी और अन्य द्वारा मई महीने में दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज की है। शिकायत में आरोप है कि कंपनी ने अप्रेल महीने में अपने छह फंड बंद कर दिए जिससे लाखों निवेशकों के करीब २८ हजार करोड़ फंस गए।

गौरतलब है कि फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया ने अप्रेल महीने में कोविड-19 के प्रकोप के चलते हुए नुकसान के कारण फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन इनकम ऑपरच्यूनिटी फंड, फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन क्रेटिड रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन शॉर्ट बॉन्ड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन डायनामिक एक्यूरियल फंड को बंद कर दिया था।

Home / Chennai / निवेशकोंं के 28 हजार करोड़ फंसे, Franklin Templeton के खिलाफ Chennai Police ने दर्ज की प्राथमिकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो