scriptविधायक ने की व्यावसायिक केंद्र की शुरुआत | Former DGP Dr. R. Nataraj MLA Launches Vocational Centre for producing | Patrika News
चेन्नई

विधायक ने की व्यावसायिक केंद्र की शुरुआत

सेंटर से कम कीमत पर सैनिटरी नैपकिन्स का उत्पादन होगा

चेन्नईJul 20, 2019 / 07:50 pm

Santosh Tiwari

Former DGP Dr. R. Nataraj MLA Launches Vocational Centre for producing

विधायक ने की व्यावसायिक केंद्र की शुरुआत

पूर्व डीजीपी एवं विधायक डा.आर.नटराज ने डा.एमजीआर जानकी महिला कालेज में व्यावसायिक केंद्र की शुरुआत की। इस सेंटर से कम कीमत पर सैनिटरी नैपकिन्स का उत्पादन होगा जिससे जरूरतमंद स्कूल गल्र्स लाभान्वित होंगे। रोटरी क्लब आफ मद्रास नार्थ प्रतिवर्ष छह लाख पैड का उत्पादन करेगा जिसका वितरण गैर सरकार संगठनों एवं डा.एमजीआर जानकी महिला कालेज के साथ मिलकर लागत मूल्य पर किया जाएगा। इसकी शुरुआत प्रोजेक्ट कन्नाम्मा पहल के तहत की गई है। इस मौके पर तमिलनाडु बीजेपी की महासचिव वनदि श्रीनिवासन, रोटरी इंटरनेशनल के डाइरेक्टर कमल संघवी, पदमाश्री अरुणाचलम मुरुगनंदम, रोटेरियन जी.चंद्रमोहन, एम.गणपति, सत्यभामा इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नालाजी की चांसलर डा.मारियाजीना जानसन उपस्थित थे। उत्पादित पैड का 20 प्रतिशत सरकारी स्कूल गल्र्स को निशुल्क दिए जाएंगे। कालेज के चेयरमैन कुमार राजेंद्रन ने कहा कि इस परियोजना पर 10 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। कालेज की छात्राओं को यह निशुल्क वितरित किए जाएंगे। इसमें मूक बधिर समेत आठ महिलाओं को रोजगार मिला है। इस दौरान रोटेरियन जी.ओलीवन्नन, एन.वेंकटेश, जान फ्रेडेरिक, सुगिरदा निशांत उपस्थित थे।

Home / Chennai / विधायक ने की व्यावसायिक केंद्र की शुरुआत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो