scriptतमिलनाडु और पुदुचेरी में भारी बारिश की संभावना | Heavy rains expected in Tamil Nadu and Puducherry | Patrika News
चेन्नई

तमिलनाडु और पुदुचेरी में भारी बारिश की संभावना

Tamilnadu और पुदुचेरी में बंगाल की खाड़ी में बने हवा के कम दबाव कारण भारी बारिश rain की संभावना क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र आरएमसी RMC ने जताई है।

चेन्नईAug 06, 2019 / 12:23 pm

shivali agrawal

how will it rain in the next three days, Meteorological Department war

how will it rain in the next three days, Meteorological Department war

चेन्नई. तमिलनाडु और पुदुचेरी में बंगाल की खाड़ी में बने हवा के कम दबाव कारण भारी बारिश rain की संभावना क्षेत्रीय मौसम weather विज्ञान केंद्र आरएमसी RMC ने जताई है। विज्ञप्ति के अनुसार अगले 48 घंटो यानि बुधवार तक ये दबाव वाला क्षेत्र निर्मित हो जाएगा। तमिलनाडु के नीलगिरी और कोयम्बतूर coimbtore जिलों में मंगलवार को भारी बरसात की आशंका है। सोमवार रात को चेन्नई के कई इलाकों में अच्छी बरसात हुई और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी ही होती रही। नीलगिरी में सोमवार को हुई भारी बरसात के बाद पूर्वानुमान को देखते हुए 4 तालुकों में स्कूल और कॉलेज में छुट् टी की घोषणा कर दी गई है। ये तालुक हैं ऊटी, गंडलूर,बंदलूर और कुंडा। महानगर में और उपनगरीय क्षेत्रों के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा गया कि आसमान पर आमतौर में बादल छाए रहने की संभावना है और कुछ इलाकों में हल्की आरिश होने की संभावना है। महानगर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और निम्नतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Home / Chennai / तमिलनाडु और पुदुचेरी में भारी बारिश की संभावना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो