scriptTamilnadu: मौसम विज्ञान के आयाम विषय पर सेमीनार 17 को | Hindi seminar on dimensions of metrology | Patrika News
चेन्नई

Tamilnadu: मौसम विज्ञान के आयाम विषय पर सेमीनार 17 को

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के तत्वावधान में मौैसम विज्ञान (Metrological) के आयाम विषय पर 17 दिसम्बर को सुबह 9.30 बजे से कॉलेज छात्रों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

चेन्नईDec 15, 2019 / 06:13 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Hindi seminar on dimensions of metrology

Hindi seminar on dimensions of metrology

चेन्नई. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के तत्वावधान में मौैसम विज्ञान के आयाम विषय पर 17 दिसम्बर को सुबह 9.30 बजे से कॉलेज छात्रों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे।
विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र चेन्नई के मौसम विज्ञानी एवं हिंदी समन्वय अधिकारी डॉ. के.वी. बालासुब्रह्मण्यन ने बताया कि इस दौरान विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें मौसम वैज्ञानिक विभिन्न जानकारियां देंगे। इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थी भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
महाविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल होंगे

इस सेमीनार में भक्तवत्सलम मेमोरियल महिला कॉलेज कोरट्टूर, भारती महिला कॉलेज, चेवालियर थामस टी एलिजाबेथ कॉलेज पेरम्बूर, गुरु श्री शांतिविजय जैन महाविद्यालय वेपेरी, एत्तिराज कॉलेज, मद्रास विश्वविद्यालय, वल्लियमाल महिला कॉलेज अन्नानगर, महिला किश्चयन कॉलेज समेत अन्य महाविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल होंगे।
पुस्तक का विमोचन भी
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र चेन्नई के मौसम विज्ञानी एवं हिंदी समन्वय अधिकारी डॉ. के.वी. बालासुब्रह्मण्यन ने आपदा न्यूनीकरण में भारत मौसम विभाग की भूमिका नामक पुस्तक का लेखन किया है। समारोह के दौरान इस पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो