scriptIIT-Madras खुदकुशी मामला: फातिमा के पिता अब्दुल लतीफ ने Tamilnadu CM व DGP से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की | IIT Madras student Fatima's father Meet Tamilnadu CM TN DGP | Patrika News
चेन्नई

IIT-Madras खुदकुशी मामला: फातिमा के पिता अब्दुल लतीफ ने Tamilnadu CM व DGP से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की

IIT- Madras student Fatima’s father Meet Tamilnadu CM TN DGP: फातिमा (Fatima) के पिता अब्दुल लतीफ (Abdul Lateef) ने मुख्यमंत्री पलनीस्वामी tamil nadu chief minister से फातिमा की मौत के पीछे की वजह और निष्पक्ष जांच कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

चेन्नईNov 15, 2019 / 08:13 pm

PURUSHOTTAM REDDY

IIT-Madras खुदकुशी मामला: फातिमा के पिता अब्दुल लतीफ ने Tamilnadu Cm व DGP से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की

IIT-Madras खुदकुशी मामला: फातिमा के पिता अब्दुल लतीफ ने Tamilnadu Cm व DGP से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की

चेन्नई.

आईआईटी मद्रास (IIT-Madras) में पढऩे वाली 19 साल की फातिमा लतीफ के लिए न्याय की मांग के लिए प्रदर्शन जारी हैं। फातिमा लतीफ (Fatima Lateef) के माता-पिता ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडपाडि़ पलनीस्वामी (tamil nadu chief minister) और तमिलनाडु के डीजीपी (Tamilnadu DGP) जेके त्रिपाठी JK Tripathi से मुलाकात की। फातिमा के पिता अब्दुल लतीफ ने मुख्यमंत्री पलनीस्वामी से फातिमा की मौत के पीछे की वजह और निष्पक्ष जांच कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

 

मुख्यमंत्री ने फातिमा आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया। वहीं अब्लुद लतीफ ने डीजीपी जेके त्रिपाठी से भी मुलाकात कर और उन्हें सभी सबूत सौंप दिए। उन्होंने कहा कि मुझे तमिलनाडु की सरकार और पुलिस विभाग पर भरोसा है। उसकी मौत के बाद आईआईटी प्रबंधन ने हमें फोन या संपर्क नहीं किया।

पुलिस का मानना है कि फातिमा के कम अंक आना ही उसकी आत्महत्या के पीछे का कारण हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि फातिमा होनहार थी और उसने एंट्रेंस परीक्षा में टॉप किया है। अगर उसे पढ़ाई करने में या कम अंक से कोई परेशानी थी तो वह हमें जरूर बताती।

IIT-MADRAS की छात्रा फातिमा आत्महत्या मामले में पुलिस कमिश्नर ने आईआईटी मद्रास का किया दौरा, मामले की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर

त्वरित कार्रवाई कर प्रोफेसर को गिरफ्तार किया जाए
अब्दुल लतीफ ने मुख्यमंत्री से कहा है कि वह मामले की जांच कराएं और जो भी आरोपी है उसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाएं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने एक मैसेज में बताया है कि एक प्रोफेसर उसे प्रताडि़त कर रहा था। केवल चार महीने में होनहार और टॉपर छात्रा ने आत्महत्या कर ली।

इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है वह किस मानसिक स्थिति से गुजर रही होगी। परिवार के चेन्नई पहुंचने के बाद फातिमा की बहन आयशा ने उसका फोन चेक किया तो उसे एक मैसेज दिखा। जिसमें फातिमा ने एक प्रोफेसर का नाम लेते हुए उसे अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।

परिवार का कहना है कि प्रोफेसर उनकी बेटी को प्रताडि़त कर रहा था, जिससे उसकी गरिमा को ठेस पहुंची है। फातिमा दिनचर्या के बारे में लिखती है अगर उसके दिनचर्या पर लिखी किताब पढ़ा जाए तो उसमें भी आरोपी प्रोफेसर का जिक्र किया गया होगा।

IIT Madras में आत्महत्या का मामला: सीसीबी को सौपी जांच

एचआरडी मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ की आत्महत्या पर एक रिपोर्ट मांगी जिसमें लड़की ने अपने सुसाइड नोट में कॉलेज के एक प्रोफेसर द्वारा उत्पीडऩ का आरोप लगाया था। मंत्रालय ने संस्थान निदेशक से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम यह समझना चाहते हैं कि छात्रा ने किन परिस्थितियों में यह खतरनाक कदम उठाया और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर संस्थान में क्या उपाय किए जा रहे हैं।

IIT मद्रास में आत्महत्या मामला – छात्रों ने की मानसिक स्वास्थ्य सर्वे की मांग

इसी बीच आईआईटी मद्रास ने एक विज्ञप्ति जारी कर बिना जांच पूरे हुए किसी भी निर्णय पर न आने की अपील की है। प्रौफेसर पर लगाए जा रहे आरोपों को निराशाजनक बताया है। वहीं दूसरी ओर सेंट्रल क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने तीन प्रोफेसर से पूछताछ शुरू कर दी।

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो