scriptTamilnadu: पुलिस हिरासत मामले में तमिलनाडु दागदार | In the year 2017, there were eight deaths in police custody | Patrika News
चेन्नई

Tamilnadu: पुलिस हिरासत मामले में तमिलनाडु दागदार

पुलिस हिरासत (Police Custody) में मौत के मामले में तमिलनाडु(Tamilnadu) दागदार रहा है। वर्ष 2017 में प्रदेश में पुलिस हिरासत में आठ मौते हुईं।

चेन्नईOct 23, 2019 / 01:25 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

jj

In the year 2017, there were eight deaths in police custody

चेन्नई. पुलिस हिरासत में मौत के मामले में तमिलनाडु दागदार रहा है। वर्ष 2017 में प्रदेश में पुलिस हिरासत में आठ मौते हुईं।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरों के ताजा आंकड़ों पर नजर डाली जाएं तो वर्ष 2017 में पुलिस हिरासत में देश में सर्वाधिक 20 मौतें आन्ध्रप्रदेश में हुई। दूसरे स्थान पर गुजरात रहां जहां पुलिस हिरासत में 10 मौतें हुई। तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।
आठ मौतों में से 7 में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

तमिलनाडु में हुई आठ मौतों में से 7 में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए जबकि एक मामले में न्यायिक जांच चल रही है। तमिलनाड़ु में जो आठ पुलिस अभिरक्षा में मौते हुई उनमें से एक ने आत्महत्या कर ली थी। जबकि सात की मौत का कारण अस्पताल में इलाज एवं बीमारी बताया गया है।
21 आरोपी पुलिस अभिरक्षा से भाग गए
वर्ष 2017 के दौरान 21 आरोपी पुलिस अभिरक्षा से भाग गए। हालांकि पुलिस अभिरक्षा से भागे अधिकांश आरोपी फिर से पुलिस की जद में भी आ गए।

Home / Chennai / Tamilnadu: पुलिस हिरासत मामले में तमिलनाडु दागदार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो