scriptअब धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक आयोजन की छूट, लेकिन अधिकतम दो सौ लोग ही | Indoor social, political and religious congregations allowed | Patrika News
चेन्नई

अब धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक आयोजन की छूट, लेकिन अधिकतम दो सौ लोग ही

अब धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक आयोजन की छूट, लेकिन अधिकतम दो सौ लोग ही

चेन्नईNov 30, 2020 / 09:19 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Indoor social, political and religious congregations allowed subject to 50 per cent seating capacity and not exceeding 200 persons from Tuesday to December 31.

Indoor social, political and religious congregations allowed subject to 50 per cent seating capacity and not exceeding 200 persons from Tuesday to December 31. Permission from the District Collectors and from Greater Chennai Police (for Chennai meetings) are necessary.

चेन्नई. तमिलनाडु में लॉकडाउन को 31 दिसम्बर तक बढ़ाने के साथ ही कई छूट भी दी गई है। सामूहिक कार्यक्रमों के लिए भी गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इसके मुताबिक, राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम बंद जगहों पर ही किए जा सकेंगे, वो भी 50 फीसदी की क्षमता के साथ। इन कार्यक्रमों में अधिकतम दो सौ लोग शामिल हो सकते हैं।
विशेषज्ञों की राय के बाद लिया निर्णय
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने राज्य में 31 दिसंबर तक कोविड-19 लॉकडाउन बढ़ा दिया है। हालांकि कुछ निश्चित छूटों को भी शामिल किया है। यहां जारी एक बयान में, पलनीस्वामी ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए मेडिकल, लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और जिला कलेक्टरों के साथ चर्चा के आधार पर, कोविड-19 लॉकडाउन को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।
एसओपी की करनी होगी पालना
प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए स्विमिंग पूल को मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुपालन में खुलने की अनुमति दी जाएगी। प्रदर्शनी हॉल को एसओपी का पालन करने के बाद व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए ही खुलने की अनुमति दी जाएगी। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा अन्य राज्यों से तमिलनाडु आने वालों के लिए ई-पंजीकरण की मौजूदा प्रणाली जारी रहेगी।
…………………

Home / Chennai / अब धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक आयोजन की छूट, लेकिन अधिकतम दो सौ लोग ही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो