scriptजयललिता के 73वें जयंती को ध्यान में रखते हुए | Jayalalithaa 73rd birth anniversary: AIADMK functionaries asked to dis | Patrika News
चेन्नई

जयललिता के 73वें जयंती को ध्यान में रखते हुए

पदाधिकारियों से गरीबों में कल्याणकारी सामग्री का वितरण करने का किया आग्रह

चेन्नईFeb 21, 2021 / 09:17 pm

Vishal Kesharwani

जयललिता के 73वें जयंती को ध्यान में रखते हुए

जयललिता के 73वें जयंती को ध्यान में रखते हुए


एआईएडीएमके ने
पदाधिकारियों से गरीबों में कल्याणकारी सामग्री का वितरण करने का किया आग्रह
चेन्नई. मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व में 24 फरवरी को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जे. जयललिता की 73वीं जयंती मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बुधवार को रायपेट्टा स्थित पार्टी मुख्यालय में अम्मा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद वे लोग पार्टी मुखपत्र नमधु अम्मा के विशेष संस्करण को जारी करेंगे।

 

यहां जारी एक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अम्मा हमेशा चाहती थी कि उनका जन्मदिन सामान्य हो, लेकिन जनता के लिए उपयोगी हो। अम्मा के सम्मान के रूप में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से रक्तदान शिविर का आयोजन करने के साथ ही गरीब और जरूरतमंद लोगों में कल्याणकारी सामग्री का वितरण करने का आग्रह किया जा रहा है। राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं को विभिन्न कल्याणकारी आयोजन कर लोगों की मदद करनी चाहिए। राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं को विभिन्न कल्याणकारी आयोजन कर लोगों की मदद करनी चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो