scriptजीतो कनेक्ट की शुरुआत 23 से | jito connect will start from 23 feb | Patrika News
चेन्नई

जीतो कनेक्ट की शुरुआत 23 से

सम्मेलन में दुनिया के 25 देशों के व्यापारिक, पेशेवर व व्यावसायिक प्रतिनिधि भाग लेंगे

चेन्नईFeb 14, 2018 / 10:18 pm

Santosh Tiwari

jito connect will start from 23 feb
जीतो (जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गनाइजेशन) की ओर से जीतो ग्लोबल कनेक्ट का आयोजन 23 फरवरी से एसपीआर सिटी, बिन्नी मिल, पेरम्बूर में किया जाएगा। इस सम्मेलन में दुनिया के 25 देशों के व्यापारिक, पेशेवर व व्यावसायिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। जीतो द्वारा आयोजित होने वाला यह आठवां सम्मेलन है जो 25 फरवरी तक चलेगा।
सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहेंगे इसके अतिरिक्त तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी भी शामिल होंगे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एवं विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री पोन राधाकृष्णन एवं राजस्थान के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया होंगे।
सम्मेलन में दुनियाभर के विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ विशेष संबोधन देंगे। इसमें वरिष्ठ नौकरशाह, उद्यमी, राजनेता, उद्योगपति, सेलिब्रिटी एवं सरकारी अधिकारी भाग लेंगे। इस साल सम्मेलन का विषय इंडलेस पोसिबिलिटीज रखा गया है। सम्मेलन में कई सत्र होंगे जो व्यावसायिक क्षेत्र में महान सफलता का रास्ता दिखाएंगे। इस दौरान व्यवसाय में नए रुझान व प्रैक्टिस पर चर्चा होगी जिससे व्यवसाय के बेहतर नतीजे और बिजनेस लीडर के लिए नए अवसर सामने आएंगे।
यह एक ऐसा प्लेटफार्म होगा जहां विचार, ज्ञान का आदान प्रदान होगा। साथ ही सहयोग की प्रेरणा मिलेगी और नया मार्ग प्रशस्त होगा। जीतो एपेक्स के चेयरमैन मोतीलाल ओसवाल, अध्यक्ष शांतिलाल कवर, सेक्रेटरी जनरल सतीश डी.पारख, चेन्नई चैप्टर के चेयरमैन नरेंद्र श्रीश्रीमाल, सेक्रेटरी जितेंद्र भंडारी तैयारियों में लगे हुए हैं।
जीतो कनेक्ट में लगने वाले ट्रेड फेयर में 246 स्टाल लगाए जाएंगे। ये बिजनेस टू बिजनेस एवं बिजनेस टू कन्ज्यूमर वाले स्टाल्स होंगे। ट्रेड फेयर के कन्वीनर रविकांत चौधरी एवं को-कन्वीनर अक्षय सेठ हैं। सेठ ने बताया कि तीन दिनों के लिए स्टाल की बुकिंग की गई है। देश भर के 12 शहरों से इसमें एक्जीबिटर भाग ले रहे हैं। विदेशों से भी यहां एक्जीबिटर आएंगे। ट्रेड में विभिन्न तरह के उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें रियल एस्टेट, कपड़ा, मैटिरियल, यूनिफार्म, एक्सपोर्ट, धातु, फर्निचर, आटोमोबाइल तथा कृषि मशीनरी शामिल हैं। जीतो प्रयास समेत कई संस्थाओं को निशुल्क स्टाल दिया जाएगा। कई नई कंपनियों एवं 12 स्टार्टअप को भी यहां स्टाल दिया गया है।

Home / Chennai / जीतो कनेक्ट की शुरुआत 23 से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो