scriptअग्रवाल विद्यालय में साहित्य सभा का आयोजन | Literary Meet organized in Agarwal Vidyalaya | Patrika News
चेन्नई

अग्रवाल विद्यालय में साहित्य सभा का आयोजन

छात्रों को स्वयं को अभिव्यक्त करने के लिए भाषा की योग्यता बढ़ाना आवश्यक

चेन्नईJul 13, 2018 / 05:37 pm

Santosh Tiwari

Literary Meet organized in Agarwal Vidyalaya

अग्रवाल विद्यालय में साहित्य सभा का आयोजन

चेन्नई. वेपेरी स्थित अग्रवाल विद्यालय में गुरुवार को साहित्य सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मद्रास मेडिकल कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डा. सुधा शेषन थी। स्वागत भाषण में स्कूल की उपप्रधानाचार्य सुमति ने कहा छात्रों को स्वयं को अभिव्यक्त करने के लिए भाषा की योग्यता बढ़ाना आवश्यक है। साथ ही पांच छात्राओं पूर्वी खींचा, भाविका एच जैन, अन्नरत्ना, संध्या व तमन्ना ने क्रमश: अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, संस्कृत व फ्रेंच में साहित्य सभा के आयोजन का उद्देश्य बताया। मुख्य अतिथि ने कहा मातृभाषा पूजनीय होती है और सहित्य समाज का दर्पण है। हर भाषा का साहित्य अपना अलग स्थान रखता है इसलिए हमें हर भाषा सीखने में रुचि लेते हुए उन भाषाओं की साहित्यिक रखनाओं के बारे में समझना चाहिए। छात्रा ईशा सुराणा ने विद्यालय में होने वाली गतिविधियों एवं भाषा संबंधी उपलब्धियों के बारे में बताया। जयश्री ने संचालन एवं प्रतीक जाजोदिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्कूली कप्तानों को दिलाई शपथ

चेन्नई. साहुकारपेट स्थित कन्हैयालाल बाल निकेतन स्कूल में हाल ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपविद्या प्रक्रियाओं की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि लायन्स क्लब ऑफ फोर्ट सेंट जॉर्ज ३२४ए के अध्यक्ष रिंपल जोशी थे। उन्होंने स्कूल पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित किया एवं स्कूल कप्तानों को पदक प्रदान किए। इसके बाद उनको शपथ दिलाई गई। इस मौके पर विषयों के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें नृत्य-नाटिका एवं क्विज शामिल थी। स्कूल सचिव गिरधरदास सांवल ने उपविद्या प्रक्रियाओं की आवश्यकताओं के बारे में बताया। समारोह में बतौर अतिथि क्लब की उषा बोहरा, मुनीर खान, मितेश मेहता, षणमुगम, भावना मेहता, भावना के. त्रिवेदी भी उपस्थित थे।

पुस्तक लोकार्पण समारोह 15 को

चेन्नई. भाषा संगम के तत्वावधान में १५ जुलाई को टी.नगर में बर्किट रोड स्थित रामकृष्णा मिशन हायर सेकंडरी स्कूल (साउथ) क टीएजी ऑडिटोरियम में पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा। सायं ४.३० बजे शुरू होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम चेन्नई के सचिव स्वामी पद्मस्तानंदाजी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा के प्रधान सचिव एस. जयराज तथा वरिष्ठ भारती साहित्यकार चेन्नई श्रीनि विश्वनाथन, दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा के कुल सचिव डा. प्रदीपकुमार शर्मा व राष्ट्रवादी लेखक संघ चेन्नई के महासचिव डा. ए. भवानी अतिथि होंगे। समारोह में डा. आरएम श्रीनिवासन द्वारा हिन्दी में अनूदित पुस्तक नम्माळ्वार तिरुवाय्मोळि़ का लोकार्पण अतिथिगण करेंगे। इस मौके पर भाषा संगम के अध्यक्ष डा. ओंकारनाथ त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष सीएम भार्गव, महासचिव डा. एम गोविंदराजन, सचिव रेखा गौड़ व संयुक्त सचिव बजरंगबली गिरि भी उपस्थित रहेंगे।

Home / Chennai / अग्रवाल विद्यालय में साहित्य सभा का आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो