scriptकलक्टर ने दी नेताजी मार्केट में दुकानें खोलने की अनुमति | Lockdown effect, chennai: collector gave order for market opening | Patrika News
चेन्नई

कलक्टर ने दी नेताजी मार्केट में दुकानें खोलने की अनुमति

जनता के लिए सिर्फ नेताजी सब्जी मार्केट को खोला गया था। तीसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान नेताजी सब्जी मार्केट के एक व्यापारी को कोरोना पॉजीटिव हो जाने के बाद मार्केट एवं उसके आसपास के दुकानों को बंद कर दिया गया

चेन्नईJul 20, 2020 / 09:42 am

Dhannalal Sharma

कलक्टर ने दी नेताजी मार्केट में दुकानें खोलने की अनुमति

कलक्टर ने दी नेताजी मार्केट में दुकानें खोलने की अनुमति

वेलूर. कोरोना संक्रमण पर जाम लगाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन वेलूर में भी सभी तरह के दुकानों, माल, सिनेमा थियेटर, स्कूल कालेज, मंदिर, बसों का परिचालन पूरी तरह से बंद थे। जनता के लिए सिर्फ नेताजी सब्जी मार्केट को खोला गया था। तीसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान नेताजी सब्जी मार्केट के एक व्यापारी को कोरोना पॉजीटिव हो जाने के बाद मार्केट एवं उसके आसपास के दुकानों को बंद कर दिया गया। अनलॉक 1 में व्यापारियों ने कलक्टर से मिलकर दुकानों को खोलने की अनुमति मांगी लेकिन खोलने की अनुमति नहीं मिली।
दुकानदारों ने फिर अपनी परेशानी को कलक्टर षणमुगसुंदरम से अवगत कराकर अनलॉक 2 में दुकानों को खोलने की अनुमति देने को कही। दुकानदारों की समस्याओं को देखते हुए कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक प्रवेश कुमार ने नेताजी मार्केट इलाकों का निरीक्षण करने के साथ साथ व्यापारियों से विचार विमर्श कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क पहन कर आने वालों को ही खरीदारी करने की बातचीत करने के बाद सोमवार से दुकानों को खोलने की अनुमति दी।
दुकानदारों ने फिर अपनी परेशानी को कलक्टर षणमुगसुंदरम से अवगत कराकर अनलॉक 2 में दुकानों को खोलने की अनुमति देने को कही। दुकानदारों की समस्याओं को देखते हुए कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक प्रवेश कुमार ने नेताजी मार्केट इलाकों का निरीक्षण करने के साथ साथ व्यापारियों से विचार विमर्श कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क पहन कर आने वालों को ही खरीदारी करने की बातचीत करने के बाद सोमवार से दुकानों को खोलने की अनुमति दी।

Home / Chennai / कलक्टर ने दी नेताजी मार्केट में दुकानें खोलने की अनुमति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो