scriptवेलूर में खुली शराब दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें | Lockdown effect, chennai: opened wine shops | Patrika News
चेन्नई

वेलूर में खुली शराब दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें

जिले में 65 तस्माक शराब की दुकानें ही खोली गई। कुछ इलाकों में शराब दुकानों में लोग मुंह पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब खरीदते मिले तो कहीं भीड़ लगाकर शराब खरीदते लोग दिखे। एक दुकान में 5 लोगों को खड़े होने की अनुमति दी गई थी लेकिन 5 से ज्यादा लोग शराब खरीदते हुए देखे गए।

चेन्नईMay 31, 2020 / 01:29 pm

Dhannalal Sharma

वेलूर में खुली शराब दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें

वेलूर में खुली शराब दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें

वेलूर. लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद से बंद चल रही शराब दुकानों को कुछ राज्यों में खोल दिया गया था। तमिलनाडु में शराब दुकान के खोलने के दूसरे दिन ही मद्रास उच्च न्यायालय ने शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने के कारण दुकानें बंद कर सिर्फ ऑनलाइन शराब की बिक्री करने का आदेश दिए थे। राज्य सरकार द्वारा 8 मई को उच्च न्यायालय के दिए आदेश के खिलाफ अपील करने के बाद शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर रोक लगाकर तस्माक शराब दुकान खोलने की इजाजत दे दी। शनिवार से चेन्नई एवं तिरुवल्लूर जिले को छोड़ कर सभी जिलों में शराब दुकानों को खोल दिया गया। वेलूर में सुबह 10 बजे शराब दुकान खुलने से पहले ही लोगों की लंबी कतारें लग गई। दुकान को टोकन लेकर आने वाले लोगों को ही शराब की बिक्री करने का निर्देश मिला था।
रोज शराब खरीदने के लिए 500 लोगों को ही टोकन बांटे जाएंगे। जिले में 65 तस्माक शराब की दुकानें ही खोली गई। कुछ इलाकों में शराब दुकानों में लोग मुंह पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब खरीदते मिले तो कहीं भीड़ लगाकर शराब खरीदते लोग दिखे। एक दुकान में 5 लोगों को खड़े होने की अनुमति दी गई थी लेकिन 5 से ज्यादा लोग शराब खरीदते हुए देखे गए।
जिले में 65 तस्माक शराब की दुकानें ही खोली गई। कुछ इलाकों में शराब दुकानों में लोग मुंह पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब खरीदते मिले तो कहीं भीड़ लगाकर शराब खरीदते लोग दिखे। एक दुकान में 5 लोगों को खड़े होने की अनुमति दी गई थी लेकिन 5 से ज्यादा लोग शराब खरीदते हुए देखे गए।

Home / Chennai / वेलूर में खुली शराब दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो